Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 12,306 नए मामले दर्ज, 43 लोगों की हुई मौत, संक्रमण दर 21.48 प्रतिशत
By रुस्तम राणा | Updated: January 20, 2022 19:31 IST2022-01-20T19:07:33+5:302022-01-20T19:31:07+5:30
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 12,306 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि यहां कोरोना से बीते 24 घंटे में 43 लोगों की मौत हुई है, जबकि 18,815 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 12,306 नए मामले दर्ज, 43 लोगों की हुई मौत, संक्रमण दर 21.48 प्रतिशत
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 12,306 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि यहां कोरोना से बीते 24 घंटे में 43 लोगों की मौत हुई है, जबकि 18,815 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश की राजधानी में संक्रमण दर में भी गिरावट दर्ज हो रही है। गुरुवार को यहां संक्रमण दर 21.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना के 68,730 एक्टिव केस हैं।
इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि लगता है दिल्ली में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की चरम सीमा गुजर चुकी है। हालांकि उन्होंने अभी भी सतर्क किया कि शहर अभी खतरे से बाहर नहीं हुआ है।
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामलों में हाल ही में रिकॉर्ड उछाल के साथ 28,000 मामले तक दर्ज किए गए और पॉजिटिविटी दर भी 30 प्रतिशत से ऊपर चली गई थी।
Delhi reports 12,306 new #COVID19 cases, 18,815 recoveries and 43 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) January 20, 2022
Active cases 68,730
Positivity rate 21.48% pic.twitter.com/QHXHLhD6Qi
बता दें कि 10 जून के बाद आज 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं। 10 जून को 44 मरीजों की मौत हुई थी। बीते दिन दिल्ली में 13785 नए मामले सामने आए थे, जबकि 35 मरीजों की मौत हुई थी। राजधानी में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,503 हो गया है। इसके अलावा होम आइसोलेशन में 53,593 मरीज हैं।
दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.90 फीसदी है। जबकि यहां रिकवरी दर 94.64 फीसदी है। वहीं गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 3,17,532 नए कोविड-19 केस दर्ज किए गए। इससे पहले, बुधवार को 2.82 लाख केस दर्ज किए गए थे। ओमीक्रोन के मामले भी 9 हजार के पार चले गए हैं।