दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 384 मामले सामने आए, सात महीने में सबसे कम

By भाषा | Updated: January 4, 2021 19:28 IST2021-01-04T19:28:37+5:302021-01-04T19:28:37+5:30

Delhi reported 384 cases of corona virus infection, the lowest in seven months | दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 384 मामले सामने आए, सात महीने में सबसे कम

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 384 मामले सामने आए, सात महीने में सबसे कम

नयी दिल्ली, चार जनवरी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आए जो सात महीने से भी अधिक समय में सबसे कम हैं। इसके अलावा 12 और मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण की दर 0.76 प्रतिशत रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6.27 लाख से अधिक हो गई है जबकि 10,597 रोगी जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 424 मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की दर 0.62 प्रतिशत थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने शनिवार को कहा था कि बीते 11 दिन में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे चली गई है, जोकि 17 मई के बाद सबसे कम है।

राजधानी में 21 से 23 दिसंबर के बीच संक्रमण के 1,000 से कम मामले सामने आए। 21 दिसंबर को 803, 22 दिसबंर को 939 और 23 दिसंबर को 871 मामले सामने आए थे। 24 दिसंबर को हालांकि 1,063 मामले सामने आए, लेकिन 25 दिसंबर को फिर से 758 मामले सामने आए। इसके बाद 26 दिसंबर को 655, 27 दिसंबर को 757 और 28 दिसंबर को 564 मामले सामने आए।

दिल्ली में 29 दिसंबर को 703, 30 दिसंबर को 677, 31 दिसंबर को 574, एक जनवरी को 585 और दो जनवरी को 494 मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi reported 384 cases of corona virus infection, the lowest in seven months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे