दिल्ली में थमा कोरोना वायरस का कहर, 84 फीसदी मरीज हुए ठीक, मामले भी हुए कम

By निखिल वर्मा | Published: July 21, 2020 11:30 AM2020-07-21T11:30:06+5:302020-07-21T11:30:06+5:30

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में सात हफ्तों में पहली बार सोमवार को कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 1,000 से कम रही।

Delhi records lowest Covid-19 cases reported since June 1 | दिल्ली में थमा कोरोना वायरस का कहर, 84 फीसदी मरीज हुए ठीक, मामले भी हुए कम

दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति में सुधार हो रहा है(फाइल फोटो)

Highlightsभारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,148 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11,55,191 पर पहुंच गईदेश में फिलहाल 4,02,529 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जबकि अब तक 7,24,577 लोग इससे उबर चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना वायरस केसों की संख्या में कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में 954 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1,23,447 केस मिल चुके हैं। अच्छी बात यह है कि अब तक 1,04,918 लोग रिकवर हो चुके हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि अब तक 84 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली में कोरोना के 22 प्रतिशत बेड भरे हुए हैं 78 प्रतिशत खाली हैं। कुल 15,461 बेडों में से 3,422 बेड भरे हुए हैं।

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने सोमवार को कहा कि रोजाना संक्रमण के घटते मामलों के मद्देनजर लगता है कि दिल्ली कोविड-19 के शीर्ष स्तर को छू चुकी है। एक जून के बाद यह पहला मौका है जब 24 घंटे में 1,000 से कम नए मामले सामने आए। पिछले नौ दिनों से नए मामलों की संख्या 1,000-2,000 के बीच रही है। नगर में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 696 बनी हुयी है। कोविड-19 रोगियों के लिए 15,475 बेड में से 11,958 बेड खाली हैं वहीं कोविड देखभाल केंद्र में 9,454 बेड में से 7,289 बेड खाली हैं। 

देश में कोविड-19 के 37,148 मामले सामने आए

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 37,148 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11,55,191 पर पहुंच गई, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 7,24,577 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह तक अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 587 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 28,084 पर पहुंच गई है। देश में फिलहाल 4,02,529 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जबकि अब तक 7,24,577 लोग इससे उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 62.72 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। 

यह लगातार छठा दिन है जब कोविड-19 के 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों में हुई 587 मौतों में से, 176 लोग महाराष्ट्र से, 72 कर्नाटक से, 70 तमिलनाडु से, 54 आंध्र प्रदेश, 46 उत्तर प्रदेश से थे। वहीं पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 35-35 लोगों की मौत हुई, गुजरात में 20, मध्य प्रदेश में 17 और जम्मू-कश्मीर में 10 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा राजस्थान में नौ लोगों की, पंजाब में आठ, तेलंगाना में सात, हरियाणा और ओडिशा में छहृ-छह, झारखंड में चार, उत्तराखंड में तीन, त्रिपुरा और मेघालय में दो-दो तथा असम, गोवा, छत्तीसगढ़, केरल और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Web Title: Delhi records lowest Covid-19 cases reported since June 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे