दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3947 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 66 हजार के पार
By सुमित राय | Updated: June 23, 2020 20:39 IST2020-06-23T20:26:27+5:302020-06-23T20:39:38+5:30
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 3947 नए मामले सामने आए और 68 मौतें हुईं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 66602 हो गई और मौत का आंकड़ा 2301 हो गया।

दिल्ली में कोरोना वायरस के 24988 एक्टिव केस मौजूद हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोरोना वायरस का संक्रमण देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार को रिकॉर्ड 3947 नए मामले सामने आए, जिसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 66 हजार के बार पहुंच गई। दिल्ली में अब तक 2301 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 3947 ताजा मामले सामने आए, जो देश की राजधानी में एक दिन में आया कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा मामला है। इसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 66602 हो गई, जिसमें से 2301 लोगों की मौत हो चुकी है।
Delhi reports 3947 new #COVID19 cases and 68 deaths, today. Total number of positive cases stand at 66602 including 24988 active cases and 2301 deaths. pic.twitter.com/LbkO5xiUUX
— ANI (@ANI) June 23, 2020
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को दिल्ली में 2711 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 39313 पहुंच गई। दिल्ली में कोरोना वायरस के 24988 एक्टिव केस मौजूद हैं।
देशभर में 4.4 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 440215 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 14011 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। देशभर में 248189 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 व्यक्ति देश से बाहर जा चुकी है और 178014 एक्टिव केस मौजूद हैं।