रेलवे महिला आरपीएफ कर्मियों से मत लेना पंगा?, मिर्च स्प्रे कैन से लैस, भीड़ को करेगी कंट्रोल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 8, 2025 12:24 IST2025-03-08T12:23:23+5:302025-03-08T12:24:17+5:30

रेल मंत्रालय के अनुसार, यह गैर-घातक किन्तु प्रभावी उपकरण महिला आरपीएफ कर्मियों को चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने में मदद करेगा।

delhi rail Don't mess female Railway RPF personnel equipped pepper spray cans, will control the crowd | रेलवे महिला आरपीएफ कर्मियों से मत लेना पंगा?, मिर्च स्प्रे कैन से लैस, भीड़ को करेगी कंट्रोल

file photo

Highlightsगैर-घातक किन्तु प्रभावी उपकरण महिला आरपीएफ कर्मियों को चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने में मदद करेगा।सेवाओं में महिलाओं को ज्यादा अधिकार और अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।कदम उठाया महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।

नई दिल्लीः भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला कर्मियों को ‘मिर्च स्प्रे’ के रूप में एक और हथियार मुहैया कराने का फैसला किया है। शुक्रवार को एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। रेल मंत्रालय के अनुसार, यह गैर-घातक किन्तु प्रभावी उपकरण महिला आरपीएफ कर्मियों को चुनौतीपूर्ण स्थितियों से निपटने में मदद करेगा।

यह कदम उठाया महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह कदम यह दिखाता है कि भारतीय रेलवे महिला समानता और सुरक्षा के मामलों में गंभीर है और अपनी सेवाओं में महिलाओं को ज्यादा अधिकार और अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Web Title: delhi rail Don't mess female Railway RPF personnel equipped pepper spray cans, will control the crowd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे