दिल्ली: करोल बाग की मोटरसाइकिल मार्केट पहुंचे राहुल गांधी, गाड़ी ठीक करते दिखें कांग्रेस नेता

By अंजली चौहान | Updated: June 28, 2023 09:34 IST2023-06-28T09:32:01+5:302023-06-28T09:34:31+5:30

राहुल गांधी ने दिल्ली के करोल बाग मोटरसाइकिल मार्केट का दौरा किया और मौकेनिक लोगों के साथ जमीन पर बैठकर बातचीत की है।

Delhi Rahul Gandhi reached Karol Bagh motorcycle market Congress leader was seen fixing the bike | दिल्ली: करोल बाग की मोटरसाइकिल मार्केट पहुंचे राहुल गांधी, गाड़ी ठीक करते दिखें कांग्रेस नेता

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsराहुल गांधी पहुंचे करोल बाग मोटरसाइकिल की दुकान में गाड़ी ठीक करते हुए कांग्रेस नेताजमीन पर बैठ मैकेनिक से की बातचीत

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह एक मोटरसाइकिल की दुकान में पहुंचकर गाड़ी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, राहुल गांधी मंगलवार रात करोल बाग स्थित मोटरसाइकिल मार्केट पहुंचे थे।

यहां उन्होंने एक मोटरसाइकिल की दुकान का दौरा किया जहां मैकेनिकों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया। राहुल गांधी का ये अंदाज जरा हटके हैं क्योंकि इससे पहले कांग्रेस नेता ने कभी कुछ ऐसा नहीं किया है। 

राहुल गांधी का ये अंदाज भारत जोड़ो यात्रा को जारी रखते हुए किया गया है। वह अभी भी आम जनता के बीच पहुंच कर उनसे बातचीत कर रहे हैं।

इसी कड़ी में जब वह करोल बाग पहुंचे तो सभी हैरान रह गए। कांग्रेस नेता ने इस दौरान बाइक और साइकिल मैकेनिकों से मुलाकात की। कांग्रेस नेता एक दुकान में मिस्त्रियों के साथ जमीन पर बैठ गए और हाथ गंदे करने तथा बाइक ठीक करने में भी संकोच नहीं किया।

दोपहिया वाहन को ठीक करने के लिए पेचकस उठाते समय उन्हें व्यापारियों और बाइक मैकेनिकों से बात करते देखा गया। इस दौरान राहुल गांधी को देखने और मिलने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। ऐसे में राहुल गांधी ने खुद आगे बढ़कर उन लोगों का अभिवादन किया और हाथ मिलाया। 

इस घटना के बारे में कांग्रेस ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर किया और कैप्शन भी लिखा। पोस्ट में लिखा गया, "यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं

इन कपड़ों पर लगी कालिख

हमारी ख़ुद्दारी और शान है 

ऐसे हाथों को हौसला देने का काम 

एक जननायक ही करता है 

दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ राहुल गांधी, 'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है...

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी आम जनता से मिलने उनके बीच पहुंचे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की यात्रा की थी और लोगों से मुलाकात की।

वहीं, दिल्ली में पहले भी राहुल गांधी ऐसा दौरा कर चुके हैं। रमजान के दौरान गांधी ने पुरानी दिल्ली के मटिया महल बाजार और बंगाली बाजार का दौरा किया और इन क्षेत्रों के लोकप्रिय व्यंजनों का लुत्फ उठाया। दो दिन बाद, उन्होंने शहर के मुखर्जी नगर इलाके में सिविल सेवा के उम्मीदवारों के साथ बातचीत की।

Web Title: Delhi Rahul Gandhi reached Karol Bagh motorcycle market Congress leader was seen fixing the bike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे