PM मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का किया उद्धघाटन, कहा-देश का अर्थतंत्र होगा मजबूत

By भारती द्विवेदी | Published: September 1, 2018 04:17 PM2018-09-01T16:17:14+5:302018-09-01T16:28:43+5:30

India Post Payments Bank launched: पीएम मोदी ने कहा- आज से डाकिया डाक लाया के साथ-साथ डाकिया बैंक लाया कहेंगे।

Delhi: Prime Minister Narendra Modi launches India Post Payments Bank | PM मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का किया उद्धघाटन, कहा-देश का अर्थतंत्र होगा मजबूत

PM मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का किया उद्धघाटन

नई दिल्ली, 1 सितंबर:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स  बैंक उद्धघाटन  किया है। इस मौके पर बीजेपी के कई मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद हैं। देश के हर जिले में इस बैंक की एक शाखा होगी। जिसका पूरा ध्यान गांव में रह रहे लोगों के फाइनें‌शियल सुविधाओं पर होगा।

फिलहाल यह सर्विस 650 शाखाओं और 3,250 ऐक्सेस पॉइंट्स पर शुरू की जाएगी। शुरुआती दौर में ग्याहर हजार पोस्टमैन इस बैंक के लिए काम करेंगे। इस सर्विस के तहत 17 करोड़ पोस्ट सेविंग खाते को लिंक करने की अनुमति दी जाएगी।


इस मौके पर पीएम ने कहा- '1 सितम्बर 2018 को देश के इतिहास में एक अभूतपूर्व सुविधा की शुरुआत होने के रूप में याद किया जायेगा।'


उद्धघाटन के मौके पर पीएम ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा- 'इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से देश के हर गरीब तक, देश के कोने-कोने तक, दूर-दराज़ के पहाड़ों पर बसे लोगों तक, घने जंगलों के बीच रह रहे आदिवासियों तक, एक-एक भारतीय के दरवाज़े पर बैंक और बैंकिंग सुविधा का मार्ग खुल रहा।'


पुराने दिनों को और डाकिया को याद करते हुए उन्होंने कहा- 'आज से देश में डाकिया डाक लाया के साथ-साथ डाकिया बैंक लाया के रूप में जाना जायेगा।'


हमारी सरकार पुरानी व्यवस्थाओं को अपने हाल पर छोड़ने वाली नहीं है बल्कि reform, perform और उन्हें ट्रांसफॉर्म करने का काम कर रही है- पीएम मोदी


उंगली का निशान, डाकिये की जुबान बैंकिंग को आसान और हर आशंका का समाधान करने वाली है- पीएम मोदी


हमारे देश में Phone Banking का प्रसार उस समय उतना नहीं हुआ था, लेकिन नामदारों ने Phone पर Banking और फोन पर कर्ज दिलवाने शुरू कर दिए थे। जिस भी बड़े उद्योगपति को लोन चाहिए होता था, वो नामदारों से बैंक को फोन करवा देता था- पीएम मोदी


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- 'सरकार बनने के कुछ समय बाद ही हमें एहसास हो गया था कि कांग्रेस देश की अर्थव्यवस्था को एक लैंडमाइन पर बिठाकर गया है। उसी समय देश के सामने इसकी सच्चाई रख दी जाती, तो ऐसा विस्फोट होता कि अर्थव्यवस्था संभल नहीं पाती। बहुत ऐहतियात के साथ इस संकट से देश को बाहर निकाला गया।'


अर्थव्यवस्था के आए नए आंकड़े देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था और उसमें आते आत्मविश्वास के प्रमाण हैं- पीएम मोदी


बारह बड़े डिफॉल्टर जिनको 2014 के पहले लोन दिया था, जिसके NPA की राशि करीब पौने 2 लाख करोड़ रुपये हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई और उसके नतीजे आज दिख भी रहे हैं। इसी प्रकार 27 और बड़े लोन खाते हैं, जिनमें 1 लाख करोड़ का NPA है, इसकी वापसी का भी इंतजाम किया जा रहा है- पीएम मोदी


जिनको लग रहा था कि नामदार परिवार की सहभागिता और मेहरबानी से उनको मिले लाखों-करोड़ रुपए हमेशा-हमेशा के लिए उनके पास रहेंगे, हमेशा इनकमिंग ही रहेगी, अब उनके खाते से आउटगोइंग भी शुरू हुई है-पीएम मोदी


बता दें कि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग और फाइनें‌शियल सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए पोस्ट पेमेंट्स बैंक 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस की शाखाओं को प्रयोग में लाएगा। इस बैंक के जरिए पोस्टमैन डिजिटल बैंकिंग को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे। ये बैक ग्राउंडर लगा सकती हो, ये लाइव  इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ओपनिंग पर है।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi has inaugurated India Post Payments Bank at Delhi's Talkatora Stadium. There were many (Bharatiya Janata Party) BJP ministers and MPs were present on India Post Payments Bank launch. There will be a branch of India Post Payments Bank in every district of the country. Whole focus of India Post Payments Bank will be on the financial facilities for the people living in the village.


Web Title: Delhi: Prime Minister Narendra Modi launches India Post Payments Bank

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे