दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने एमसीडी चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की

By भाषा | Updated: August 28, 2021 22:19 IST2021-08-28T22:19:55+5:302021-08-28T22:19:55+5:30

Delhi Pradesh Congress leaders discussed preparations for MCD elections | दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने एमसीडी चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने एमसीडी चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं ने अगले साल होने वाले नगर निगम चुनाव से जुड़ी रूपरेखा पर शनिवार को चर्चा की, हालांकि कुछ नेताओं ने इस बात पर अप्रसन्नता जताई कि ब्लॉक इकाइयों के अध्यक्षों का चयन करने की प्रक्रिया में एआईसीसी पर्यवेक्षकों को शामिल करने का फैसला हुआ है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने बैठक के दौरान संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा की। इसमें दिल्ली के लिए कांग्रेस के सह-प्रभारी इमरान मसूद भी शामिल हुए। पिछले दिनों हरियाणा के कई विधायकों को दिल्ली में तीनों नगर निगमों चुनाव की तैयारियों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में शामिल कांग्रेस के एक नेता ने बताया, ‘‘हाल ही में यह फैसला किया गया कि एआईसीसी के सभी 14 पर्यवेक्षक अब ब्लॉक अध्यक्षों के चयन को लेकर फीडबैक लेंगे। जबकि यही काम जनवरी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक कर चुके हैं। फिर से यही प्रक्रिया दोहराने से चुनाव की तैयारियों में विलंब होगा।’’ एक अन्य नेता ने कहा, ‘‘पहले नियुक्त ब्लॉक पर्यवेक्षक ब्लॉक अध्यक्षों के लिए संभावित उम्मीदवारों के नाम सौंप चुके हैं। राज्य इकाई, ब्लॉक अध्यक्षों के नाम करीब-करीब तय कर चुकी है, लेकिन अब नये पर्यवेक्षक फिर से पुरानी प्रक्रिया को दोहराएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Pradesh Congress leaders discussed preparations for MCD elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Delhi Pradesh Congress