दिल्ली: त्योहारों से पहले एनसीआर का प्रदूषण स्तर काफी खराब, आने वाले दिनों में सांस लेना हो सकता है मुश्किल

By आकाश चौरसिया | Updated: October 22, 2023 10:33 IST2023-10-22T09:35:03+5:302023-10-22T10:33:41+5:30

आईएमडी और आईआईएमटी के सुझाव पर अमल करते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेप-2 कैटेगरी के तहत पाबंदी लगा दी है। 

Delhi pollution level of ncr very bad before festivals breathing may become difficult in coming days | दिल्ली: त्योहारों से पहले एनसीआर का प्रदूषण स्तर काफी खराब, आने वाले दिनों में सांस लेना हो सकता है मुश्किल

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlights दिल्ली-एनसीआर आने वाले दिनों में में प्रदूषण बढ़ेगाराजधानी और एनसीआर के लोगों को उतनी ही मुश्किल सांस लेने में होगीलेकिन ट्राफिक पुलिस ने बेहतर काम किया तो इससे निपटने में मदद भी मिल सकती है

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में भी आईएमडी और आईआईएमटी की ओर से कुछ ऐसी ही उम्मीद जताई गई है।

आईएमडी और आईआईएमटी के सुझाव पर अमल करते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रेप-2 (श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना) कैटेगरी के तहत पाबंदी लगा दी है। 

असल में आईएमडी और आईआईटीएम ने बताया था कि प्रतिकूल जलवायु परिस्थिति न होने के कारण 23 और 24 अक्टूबर को  दिल्ली की एयर क्वालिटी दिन प्रतिदिन काफी खराब हो सकती है और इसका स्तर भी गिर जाएगा। 

केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने आज सुबह 6 बजे दिल्ली के आनंद विहार का एक्यूआई 345, आईटीओ का 309, जहांगीपुरी का 301, द्वारका सेक्टर 8 का 313 तक एक्यूआई बताया है। यह सभी बहुत ही खराब सूची में शामिल हैं। वहीं, दिल्ली में शनिवार शाम का एक्यूआई 249 रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। 

दूसरे स्टेज में क्या-क्या पाबंदी हैं शामिल?                                                                                                                                          

-रोजाना सड़कों की सफाई करना और साथ ही हर दूसरे दिन सड़कों पर पानी का छिड़काव करना है
-कोयले या तंदूर का होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल नहीं होगा
-अस्पतालों, रेल सर्विस, मेट्रो सेवा के अलावा कहीं और डिजल जनरेटर का उपयोग नहीं 
-साथ ही पार्किंग की फीस बढ़ा दी जाएगी, जिससे लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें
-इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसों की सेवाओं को भी जरुरत के हिसाब से बढ़ाया जाएगा
-वहीं, अब ट्राफिक पुलिस की जिम्मेदारी भी बढ़ जाएगी और अहम रोल अदा करना होगा।

Web Title: Delhi pollution level of ncr very bad before festivals breathing may become difficult in coming days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे