नवनीत राणा को धमकी भरे कॉल आने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए पूरा मामला

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 26, 2022 16:23 IST2022-05-26T16:21:25+5:302022-05-26T16:23:43+5:30

दिल्ली पुलिस ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी देने वाले कॉल आने के बाद उनकी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामला नार्थ एवेन्यू थाने में दर्ज किया गया है।

Delhi Police registers FIR in connection with threatening calls to Navneet Rana | नवनीत राणा को धमकी भरे कॉल आने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए पूरा मामला

नवनीत राणा को धमकी भरे कॉल आने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस, जानिए पूरा मामला

Highlightsलोकसभा सदस्य नवनीत राणा को मातोश्री-हनुमान चालीसा विवाद मामले में हाल ही में मुंबई की एक अदालत ने जमानत दी थी। मामला नई दिल्ली के नार्थ एवेन्यू थाने में दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली: अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा को धमकी भरे कॉलों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की। नई दिल्ली क्षेत्र की पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोठ ने बताया कि नॉर्थ एवेन्यू थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और 509 में प्राथमिकी दर्ज की गई है। राणा ने पहले दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे थे। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

पिछले महीने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। दंपति को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया था। बाद में उन्हें शहर की एक अदालत ने जमानत दे दी। शिव सैनिकों के प्रदर्शन के बाद इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ राजद्रोह तथा अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

राणा ने बुधवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसे जान से मारने की धमकी देने वाले कई फोन आए। राणा के निजी सहायक द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, मंगलवार शाम 5.27 से 5.47 बजे के बीच सांसद के निजी मोबाइल नंबर पर 11 कॉल आए और कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे अभद्र तरीके से बात की और उन्हें गालियां दीं। शिकायत के अनुसार, कॉल करने वाले ने राणा को महाराष्ट्र आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत में कहा गया है कि फोन करने वाले ने अमरावती की सांसद को धमकी दी कि अगर वह फिर से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Delhi Police registers FIR in connection with threatening calls to Navneet Rana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे