ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन जगहों पर भारी यातायात होने की उम्मीद

By भाषा | Updated: September 15, 2024 21:41 IST2024-09-15T21:38:15+5:302024-09-15T21:41:32+5:30

परामर्श के मुताबिक, मध्य दिल्ली में सुबह 11 बजे जुलूस बाड़ा हिंदू राव से पहाड़ी धीरज, चौक बारा टूटी, सदर बाजार, कुतुब रोड, लाहौरी गेट, खारी बावली, मस्जिद फतेहपुरी, कटरा बाड़ियान, फराश खाना, लाल कुआं, चौक हौज काजी और चावड़ी बाजार से होते हुए चौक जामा मस्जिद तक निकाला जाएगा।

Delhi Police issues traffic advisory in view of Eid-e-Milad-un-Nabi procession | ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन जगहों पर भारी यातायात होने की उम्मीद

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जुलूस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन जगहों पर भारी यातायात होने की उम्मीद

Highlightsईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्म की याद में मनाया जाता है।परामर्श के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे के बीच जुलूस मदरसा निजामिया ई ब्लॉक से सम्राट सिनेमा के पास, शकूरपुर तक निकाला जाएगा।पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के अन्य इलाकों में भी जुलूस निकाले जाएंगे, जिसके कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने रविवार को एक परामर्श जारी कर कहा कि ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर जुलूस निकाले जाने के कारण 16 सितंबर को दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित रहेगा। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद के जन्म की याद में मनाया जाता है।

परामर्श के मुताबिक, मध्य दिल्ली में सुबह 11 बजे जुलूस बाड़ा हिंदू राव से पहाड़ी धीरज, चौक बारा टूटी, सदर बाजार, कुतुब रोड, लाहौरी गेट, खारी बावली, मस्जिद फतेहपुरी, कटरा बाड़ियान, फराश खाना, लाल कुआं, चौक हौज काजी और चावड़ी बाजार से होते हुए चौक जामा मस्जिद तक निकाला जाएगा।

परामर्श में कहा गया है कि जुलूस के कारण रानी झांसी रोड, चांदनी चौक रोड, बाड़ा हिंदू राव रोड, एसपीएम मार्ग, खारी बावली मार्ग, हरे राम मार्ग, चावड़ी बाजार रोड, जामा मस्जिद रोड आदि पर भारी यातायात होने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि जुलूस के मद्देनजर बाड़ा हिंदू राव मार्ग, महाराजा अग्रसेन मार्ग, कुतुब रोड, हरे राम मार्ग, स्वामी विवेकानंद मार्ग, कटरा बाड़ियान रोड, लाल कुआं बाजार रोड, हमदर्द रोड, चावड़ी बाजार और आसपास की सड़कों पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

परामर्श के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे के बीच जुलूस मदरसा निजामिया ई ब्लॉक से सम्राट सिनेमा के पास, शकूरपुर तक निकाला जाएगा। परामर्श में कहा गया है कि दक्षिणी दिल्ली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जुलूस पारे वाली मस्जिद आंबेडकर कॉलोनी, छतरपुर से अंधेरिया मोड़, एमजी रोड, कालका दास मार्ग होते हुए दरगाह हजरत ख्वाजा बख्तियार काकी, महरौली तक निकाला जाएगा।

इसमें कहा गया है कि पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार और कल्याणपुरी में जुलूस 27 ब्लॉक त्रिलोक पुरी बस स्टैंड, पॉकेट-2 मयूर विहार, कर्बला कोटला गांव, मयूर विहार पॉकेट-1, आचार्य निकेतन रोड, त्रिलोक पुरी बस स्टैंड से निकाला जाएगा। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के अन्य इलाकों में भी जुलूस निकाले जाएंगे, जिसके कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

Web Title: Delhi Police issues traffic advisory in view of Eid-e-Milad-un-Nabi procession

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे