दिल्ली पुलिस आयुक्त ने व्यस्त समय में अस्थायी पुलिस चौकी लगाने से मना किया

By भाषा | Published: December 26, 2020 12:58 PM2020-12-26T12:58:43+5:302020-12-26T12:58:43+5:30

Delhi Police Commissioner forbids setting up temporary police post | दिल्ली पुलिस आयुक्त ने व्यस्त समय में अस्थायी पुलिस चौकी लगाने से मना किया

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने व्यस्त समय में अस्थायी पुलिस चौकी लगाने से मना किया

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने निर्देश दिया है कि यातायात के लिहाज से व्यस्त समय में सड़कों पर अस्थायी पुलिस जांच चौकी न लगाई जाए क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है और आपात कार्य में लगे वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है।

इस बाबत एक आधिकारिक आदेश 25 दिसंबर को जारी किया गया जिसमें मुताबिक जांच के उद्देश्य से पुलिस द्वारा सड़कों पर अवरोधक लगाए जाने से यातायात जाम की स्थिति बन जाती है। इससे यात्रियों को तो परेशानी आती ही है, आपात कार्य में लगे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होती है।

पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘जनहित के लिहाज से यह आशा की जाती है कि अवरोधकों समेत अस्थायी पुलिस चौकी व्यस्ततम समय में नहीं लगाई जाए जब तक कि इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से विशेष निर्देश न दिए गए हों।’’

इसमें कहा गया है कि जब भी इस तरह की चौकी लगाई जाए और अधिकारी पाएं कि इनकी वजह से यातायात जाम हो रहा है तो ऐसी स्थिति में अवरोधकों को तुरंत हटाकर या इनमें ढिलाई देकर सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police Commissioner forbids setting up temporary police post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे