दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने दिवाली पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटी

By भाषा | Updated: November 5, 2021 17:40 IST2021-11-05T17:40:40+5:302021-11-05T17:40:40+5:30

Delhi Police Commissioner distributes sweets to policemen on duty on Diwali | दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने दिवाली पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटी

दिल्ली के पुलिस आयुक्त ने दिवाली पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटी

नयी दिल्ली, पांच नवंबर दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों का दौरा किया और दिवाली पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस और अर्धसैनिक बल के एक हजार से अधिक कर्मियों को मिठाई के पैकेट वितरित किए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि अस्थाना ने रात नौ बजे से रात 1.30 बजे तक 10 पुलिस जिलों का दौरा किया और पुलिस थानों, बटालियनों और महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई (एसपीयूडब्ल्यूएसी) सहित 35 से अधिक स्थानों पर रूके।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘आयुक्त पहले इंडिया गेट पर सी-हेक्सागन गए और बाद में भैरों रोड होते हुए सराय काले खां पिकेट पहुंचे। वह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पिकेट, कालकाजी, साकेत मॉल के सामने पुलिस पिकेट, मालवीय नगर और एसपीयूडब्ल्यूएसी गए। अस्थाना ने दक्षिण पश्चिम जिले के आरके पुरम थाने का भी दौरा किया और कर्मचारियों को मिठाई दी।’’

एक वरिष्ठ पुलिस ने कहा, ‘‘दक्षिण पश्चिम जिले के बाद वह पश्चिम जिले के तिलक नगर, उत्तर पश्चिमी जिले के मधुबन चौक, मुकरबा चौक और आजादपुर गए। उन्होंने गश्त पर रही महिला कर्मचारियों से भी मुलाकात की।’’

उन्होंने बताया कि उत्तरी जिले में आयुक्त ने मौरिस नगर, सिविल लाइंस और लाल किले का दौरा किया। अस्थाना ने मध्य जिले के दरियागंज इलाके में महिला कर्मचारियों से मुलाकात की। देर रात लगभग 1.30 बजे आयुक्त पूर्वी जिले के गाजीपुर गए।

राष्ट्रीय राजधानी में दिवाली पर कई इलाकों में पटाखे फोड़े गए।

एक जनवरी, 2022 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद, दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर, उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी, पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार और पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के निवासियों ने शाम सात बजे तक पटाखे फोड़ने की घटनाओं की सूचना दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Police Commissioner distributes sweets to policemen on duty on Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे