PFI के अध्यक्ष और सेक्रेटरी हिरासत में, शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को फंडिंग करने का आरोप

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 12, 2020 10:37 IST2020-03-12T09:28:35+5:302020-03-12T10:37:28+5:30

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के समीप शाहीन बाग संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी के खिलाफ लोगों के एक वर्ग का 15 दिसंबर से प्रदर्शन स्थल बना हुआ है। 

Delhi Police arrested PFI President Parvez & Secretary connection alleged PFI-Shaheen Bagh link | PFI के अध्यक्ष और सेक्रेटरी हिरासत में, शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को फंडिंग करने का आरोप

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsक्राइम ब्रांच ने पीएफआई के सदस्य दानिश अली को 9 मार्च को गिरफ्तार किया था।दिल्ली पुलिस हिंसा को लेकर पीएफआइ के दर्जनभर सदस्यों के शामिल होने की बात कह चुकी है

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के अध्यक्ष परवेज और सेक्रेटरी इलियास को कथित PFI-शाहीन बाग लिंक के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। इनपर आरोप है कि ये शाहीन बाग में विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को फंडिंग करते थे। शाहीन बाग इलाके में पिछले दो महीन से अधिक समय से महिलाएं संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही हैं। इलाके में  धारा 144 भी लागू है। मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। 

9 मार्च को क्राइम ब्रांच ने पीएफआई के सदस्य दानिश अली को भी गिरफ्तार किया था

क्राइम ब्रांच ने पीएफआई के सदस्य दानिश अली को 9 मार्च को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसके बाद दानिश को चार दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा था। दानिश पर शाहीन बाग में  CAA-NRC के विरोध के दौरान हुई हिंसा में लोगों को भड़काने का आरोप है। 

इससे पहले भी दिल्ली पुलिस हिंसा को लेकर पीएफआइ के दर्जनभर सदस्यों के शामिल होने की बात कह चुकी है। इसी के साथ वह काफी समय से साइबर सेल की मदद से इनके सक्रिय सदस्यों की कॉल डिटेल खंगालने में लगी हुई है। 

Web Title: Delhi Police arrested PFI President Parvez & Secretary connection alleged PFI-Shaheen Bagh link

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे