दिल्ली: प्रगति मैदान टनल में चोरी के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, दिनदहाड़े बाइक सवारों ने लूट को दिया था अंजाम
By अंजली चौहान | Updated: June 27, 2023 14:53 IST2023-06-27T14:42:28+5:302023-06-27T14:53:55+5:30
दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में दिन के समय एक कार सवार से दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके में टनल के भीतर दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आने बाद हड़कंप मच गया। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने इसमें कार्रवाई तेज करते हुए जांच शुरू कर दी।
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि शनिवार को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर चार अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से कथित तौर पर 2 लाख रुपये लूट लिए, जब पीड़ित पैसे पहुंचाने के लिए कैब में गुरुग्राम की ओर जा रहे थे।
सोमवार रात तक डकैती की घटना के सिलसिले में दो लोगों को पकड़ लिया गया और अन्य संदिग्धों की सफलतापूर्वक पहचान कर ली गई। पुलिस ने सोमवार रात कहा था कि उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी और औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
Delhi: 5 people arrested in Pragati Maidan tunnel robbery case
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/LNJ7QpoL7i#Delhi#pragatimaidan#robberypic.twitter.com/nSFi52FhbL
इसके बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने चोरी से जुड़े मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी देपेंद्र पाठक ने चांदनी चौक में सोमवार को गश्त का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स गश्त के पीछे मूल मकसद अपराध पर काबू पाना है और यह महज (जमीनी स्तर पर) औचक निरीक्षण का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि अगर पिछले कुछ सालों में अपराध के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जो भी अपराध हुए हैं, उन्हें प्रभावी ढंग से हल किया गया है और दिल्ली पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की गई है।
बता दें कि चोरी की इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद दिल्ली में एक बार अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच रार नजर आई।
दरअसल, वीडियो के सामने आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधते हुए उनके इस्तीफे की मांग की।
उन्होंने कहा कि एलजी को इस्तीफा दे देना चाहिए। किसी ऐसे व्यक्ति के लिए रास्ता बनाएं जो दिल्ली के लोगों को सुरक्षा प्रदान कर सके। यदि केंद्र सरकार दिल्ली को सुरक्षित बनाने में असमर्थ है, तो इसे हमें सौंप दें। हम आपको दिखा देंगे।