दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। पटपड़गंज विधानसभा सीट की मतगणना पूरी हो चुकी है। इस सीट से आम आदमी पार्टी के नेता व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने तीसरी बार जीत दर्ज की है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी से रवि नेगी को हार का सामना करना पड़ा। वहीं कांग्रेस से लक्ष्मण रावत चुनाव लड़ रहे थे।
जानें पटपड़गंज विधानसभा सीट रिजल्ट की हर अपडेट्स... लोकमत न्यूज़ हिंदी पर
- मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट से जीत हासिल की।- मनीष सिसोदिया अब विजय का संकेत दे दिया है। पटपड़गंज सीट से सिसोदिया 3100 वोटों से आगे चल रहे हैं।
यहां कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा तीन बार जीत दर्ज की है। इस सीट से बीजेपी अंतिम बार 1993 में जीत दर्ज की थी। इसके बाद से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
सिसोदिया को 41 फीसदी वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के उम्मीदवार नुकुल को 32 फीसदी वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के अनिल कुमार को 23 फीसदी वोट मिले थे।
2015 में मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को भारी अंतर से हराते हुए एक बार फिर विधायक बने। उन्हें 53 फीसदी वोट हासिल किए थे। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को 33 फीसदी वोट मिले थे।