देश की राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के लोग कब से बारिश के इंतजार में बैठे थे। आज सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में तेज बरसात जारी है। इस तेज बरसात से लोगों को राहत मिलती दिख रही है। लंबे समय से बारिश का रास्ता देख रहे दिल्ली वासियों की खुशी का अंदाजा सोशल मीडिया के जरिए भी लगाया जा सकता है।
लोग फेसबुक, ट्वीटर जैसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बरसात से जुड़ी तस्वीर औऱ वीडियो शेयर कर रहे हैं। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बरसात की फोटो भी आना शुरू हो गई हैं। कहीं पानी इकट्ठा हो गया है तो कहीं बरसात के चलते ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है।