दिल्ली : दुकानदार से वसूली करने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 26, 2021 16:46 IST2021-08-26T16:46:04+5:302021-08-26T16:46:04+5:30

Delhi: One arrested for extortion from shopkeeper | दिल्ली : दुकानदार से वसूली करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली : दुकानदार से वसूली करने वाला गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक दुकानदार से पिस्तौल के जोर पर 50 हजार रुपये मांगने के आरोप में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक किराड़ी के सुलेमान नगर का रहने वाला आरोपी कपिल इससे पहले भी पांच आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। वह जमानत पर जेल से बाहर था। पुलिस के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में मंगलवार को कपिल अपने एक साथी के साथ मनीष की दुकान पर गया और पिस्तौल दिखाकर 50 हजार रुपये की मांग की। बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह के मुताबिक मनीष ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो दोनों आरोप वहां से फरार हो गए। हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला मनीष पंजाबी बस्ती नांगलोई में चांदी के बर्तनों की दुकान चलाता है। कपिल मनीष की दुकान पर आता-जाता रहता था और उसके साथ दोस्ताना संबंध बना लिए थे। कपिल ने अपने बेटे के इलाज के लिए मनीष से 1700 रुपये भी लिए थे। करीब तीन दिन पहले कपिल ने मनीष से 45 हजार रुपये का प्रबंध करने का अनुरोध किया था। पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देसी पिस्तौल भी बरामद कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मनीष के साथी की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: One arrested for extortion from shopkeeper

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Parvinder Singh