दिल्ली : चिट फंड के जरिए पांच करोड़ रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 8, 2021 16:44 IST2021-10-08T16:44:16+5:302021-10-08T16:44:16+5:30

Delhi: One arrested for duping Rs 5 crore through chit fund | दिल्ली : चिट फंड के जरिए पांच करोड़ रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

दिल्ली : चिट फंड के जरिए पांच करोड़ रुपये की ठगी करने वाला गिरफ्तार

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर चिटफंड योजना में निवेश पर उच्च लाभ दिलाने का वादा कर लोगों से कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में 52 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी व्यक्ति की पहचान पश्चिमी पटेल नगर के रहने वाले प्रमोद कुमार सेठी के रूप में की गयी है। उसने अब तक 17 से अधिक लोगों को ठगा है। सेठी ने उन लोगों को निशाना बनाया जो उसे व्यक्तिगत रूप से जानते थे और उन्हें सुनिश्चित मासिक उच्च लाभ देने का वादा कर अपनी चिटफंड योजना में निवेश करने के लिए प्रेरित किया।

पुलिस के मुताबिक ठगी का शिकार हुए लोगों से बहुत सारी धन राशि एकत्र करने के बाद, सेठी ने योजना बंद कर दी और अनुरोध के बावजूद निवेश की गई राशि को वापस करने से इनकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी सेठी के खिलाफ 2016 में उस समय प्राथमिकी दर्ज की गयी जब पीड़ित लोगों ने शिकायत में उस पर चिटफंड कंपनी के जरिए ठगी करने का आरोप लगाया।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर के सिंह ने कहा, ‘‘ उच्च लाभ के आश्वासन के बाद पीड़ित लोगों ने सेठी की चिटफंड योजना में मासिक किश्तों के रूप में अपना पैसा निवेश किया। लेकिन 2015 में सेठी ने अपनी चिटफंड योजना बंद कर दी और न तो उसने सदस्यता के तहत सामूहिक कोष में अपने हिस्से का भुगतान किया और न ही लोगों के निवेश किए गए रुपये वापस किए।’’

आरोपी सेठी ने लोगों के साथ 4.88 करोड़ रुपये की ठगी की है।

सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र ठकरान के नेतृत्व वाली एक टीम ने पांच अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: One arrested for duping Rs 5 crore through chit fund

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे