'दिल्ली अब एक दशक के 'आप-दा' से मुक्त हो गई': पीएम मोदी ने चुनाव नतीजों को 'शॉर्टकट राजनीति का शॉर्ट सर्किट' बताया

By रुस्तम राणा | Updated: February 8, 2025 19:10 IST2025-02-08T19:10:19+5:302025-02-08T19:10:19+5:30

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दिल्ली में उत्साह और राहत है। दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्ति मिलने पर राहत मिली है।" उन्होंने अपने 'गारंटियों' को मौका देने के लिए मतदाताओं का आभार जताया। 

'Delhi Now Free Of A Decade Of AAP-Da': PM Modi Calls Poll Result ‘Short Circuit Of Shortcut Politics’ | 'दिल्ली अब एक दशक के 'आप-दा' से मुक्त हो गई': पीएम मोदी ने चुनाव नतीजों को 'शॉर्टकट राजनीति का शॉर्ट सर्किट' बताया

'दिल्ली अब एक दशक के 'आप-दा' से मुक्त हो गई': पीएम मोदी ने चुनाव नतीजों को 'शॉर्टकट राजनीति का शॉर्ट सर्किट' बताया

HighlightsPM मोदी ने दिल्ली में भाजपा की सत्ता में वापसी के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कियाउन्होंने कहा, दिल्ली में उत्साह और राहत है, दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्ति मिलने पर राहत मिली हैउन्होंने अपने 'गारंटियों' को मौका देने के लिए मतदाताओं का आभार जताया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 27 साल के अंतराल के बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता में वापसी के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "दिल्ली में उत्साह और राहत है। दिल्ली को 'आप-दा' से मुक्ति मिलने पर राहत मिली है।" उन्होंने अपने 'गारंटियों' को मौका देने के लिए मतदाताओं का आभार जताया। 

उन्होंने कहा, "दिल्ली की डबल इंजन सरकार दोहरा विकास सुनिश्चित करेगी।" उन्होंने कहा, "यह ऐतिहासिक जीत है और साधारण नहीं है, दिल्ली के लोगों ने 'आप-दा' को बाहर कर दिया है, यह एक दशक के 'आप-दा' से मुक्त है।" उन्होंने कहा कि उन्होंने इसे विकास की जीत बताया।

दिल्ली में भाजपा ने AAP को सत्ता से बाहर किया; केजरीवाल, सिसोदिया हारे

भाजपा ने दिल्ली में शानदार वापसी करते हुए विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज की और आप के एक दशक लंबे शासन को समाप्त कर दिया। आप के प्रमुख चेहरे केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सोमनाथ भारती, सौरभ भारद्वाज हार गए। 

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जो कि 36 के बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है, जबकि आप 22 सीटों के साथ पीछे रह गई। दिवंगत शीला दीक्षित के नेतृत्व में दिल्ली की राजनीति पर हावी रहने वाली कांग्रेस इस द्विध्रुवीय मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल पाई।

दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?

भाजपा के सत्ता में वापस आने के साथ ही अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?, यह सवाल अभी भी खुला हुआ है। केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, "कौन मुख्यमंत्री होगा, इसका फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा।" सचदेवा ने भी यही बात दोहराते हुए कहा, "दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि कौन होगा।" भाजपा को 45.7 प्रतिशत वोट मिले, जबकि आप को 43.7 प्रतिशत वोट मिले और कांग्रेस मात्र 6.3 प्रतिशत वोट पाकर बहुत पीछे रह गई।

Web Title: 'Delhi Now Free Of A Decade Of AAP-Da': PM Modi Calls Poll Result ‘Short Circuit Of Shortcut Politics’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे