दिल्ली : लूटपाट और झपटमारी के 100 से अधिक मामलों में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 21, 2021 22:19 IST2021-09-21T22:19:38+5:302021-09-21T22:19:38+5:30

Delhi: Notorious criminals involved in more than 100 cases of robbery and snatching arrested | दिल्ली : लूटपाट और झपटमारी के 100 से अधिक मामलों में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली : लूटपाट और झपटमारी के 100 से अधिक मामलों में शामिल कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 21 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में झपटमारी और लूटपाट के 100 से अधिक मामलों में शामिल 35 वर्षीय एक कुख्यात अपराधी को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि छीनी गई सोने की चेनों को लेने वाले एक जौहरी को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए कुख्यात अपराधी की पहचान झुग्गी लाल बाग के रहने वाले अर्जुन के रूप में की गयी है। इसके अलावा नंद नगरी के रहने वाले जौहरी विशाल वर्मा (22) को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अर्जुन झपटमारी और लूटपाट के 100 से अधिक मामलों में शामिल रहा है। इस साल अप्रैल में जमानत पर रिहा होने के बाद भी उसके खिलाफ 52 मामले दर्ज हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीमों ने उन जगहों का दौरा कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जहां झपटमारी की यह घटनाएं हुईं थीं। जांच में पता चला कि झपटमारी की यह घटनाएं तड़के सुबह हुईं अथवा रात आठ बजे से 10 बजे के बीच में हुईं।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक 14 सितंबर को यह खुफिया सूचना मिली की गिरफ्तारी से बचने के लिए अर्जुन जोधपुर के गोगामेधी धाम जा रहा है।

द्वारका क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने कहा, "इसके बाद पुलिस की एक टीम गोगामेधी धाम पहुंची। राजस्थान के लूनी के सुदूर इलाकों में तलाश किया गया और अर्जुन को पकड़ लिया गया।"

पूछताछ के दौरान उसने द्वारका, पश्चिमी दिल्ली, उत्तर- पश्चिमी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली और रोहिणी में सोने की चेन छीनने और लूटपाट के 50 से अधिक मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया।

आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी आशीष, अजय, अमरीश और अपने भाई सोनू के साथ मिलकर झपटमारी और लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया। वे चुराई गयी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों का इस्तेमाल करते थे।

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक अर्जुन ने बताया कि उसने कई छीनी हुई सोने की चेन अपनी मां, बहन पूजा और बहनोई रवि और अन्य रिश्तेदारों को सौंप दी थीं। पुलिस ने उसके परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन सभी फरार हो गए। पुलिस को चकमा देने के लिए अर्जुन लगातार अपनी मोटरसाइकिल का रंग बदलता रहता था।

पुलिस के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान, विशाल अर्जुन के संपर्क में आया और उससे 70 प्रतिशत बाजार मूल्य पर सोने की चेन लेता था। इनके कब्जे से पांच सोने की चेन, तीन मोटरसाइकिल और दो स्कूटर बरामद किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Notorious criminals involved in more than 100 cases of robbery and snatching arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे