Delhi new CM announcement: कौन बनेगा दिल्ली सीएम?, ये विधायक दौड़ में, 48 विधायकों से मिले नड्डा, पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से आने के बाद शपथ ग्रहण!

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 11, 2025 20:00 IST2025-02-11T19:54:38+5:302025-02-11T20:00:16+5:30

Delhi new CM announcement live: भाजपा ने 27 साल से अधिक समय तक सत्ता से बाहर रहने के बाद 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है।

Delhi new CM announcement live BJP MLAs meet jp Nadda amid suspense over CM post pick in Delhi BJP looks caste, community NCR balance RSS choice see list | Delhi new CM announcement: कौन बनेगा दिल्ली सीएम?, ये विधायक दौड़ में, 48 विधायकों से मिले नड्डा, पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से आने के बाद शपथ ग्रहण!

file photo

Highlightsसुषमा स्वराज के बाद से दिल्ली के पहले बीजेपी सीएम बनने के दावेदारों के रूप में कई नाम चर्चा में हैं।विधायकों ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की।मुख्यमंत्री के नाम पर संशय की स्थिति के बीच हुई।

Delhi new CM announcement live: 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भारी जीत की घोषणा के बाद भाजपा ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए अपने चयन की घोषणा नहीं की है। कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि भाजपा पहली बार विधायक बने व्यक्ति को अगला मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। बीजेपी नेताओं के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से लौटने के बाद होगा। 1998 में सुषमा स्वराज के बाद से दिल्ली के पहले बीजेपी सीएम बनने के दावेदारों के रूप में कई नाम चर्चा में हैं।

  

इनमें परवेश वर्मा, दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा, वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता और मुस्तफाबाद के नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट समेत अन्य शामिल हैं। दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया।

 

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर संशय की स्थिति के बीच हुई इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है।

  

नड्डा से मुलाकात के बाद कई विधायकों ने कहा कि बैठक में विधायक दल की बैठक या संभावित मुख्यमंत्री के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। भाजपा विधायकों ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) पर पार्टी की बड़ी जीत के बाद वे नड्डा से मिलना चाहते थे।

भाजपा विधायकों ने संसद भवन में नड्डा के कार्यालय में उनसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से लौटने के बाद भाजपा के विधायक दल की बैठक होने की संभावना है। भाजपा ने 27 साल से अधिक समय तक सत्ता से बाहर रहने के बाद 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है।

Web Title: Delhi new CM announcement live BJP MLAs meet jp Nadda amid suspense over CM post pick in Delhi BJP looks caste, community NCR balance RSS choice see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे