दिल्ली: पुलिस बैरिकेडिंग में फंसकर 21 साल के युवक की गई जान, मां ने कहा- जिम्मेदार को सजा मिले

By पल्लवी कुमारी | Published: February 8, 2018 12:59 PM2018-02-08T12:59:10+5:302018-02-08T14:44:34+5:30

दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज करते हुए नेताजी सुभाष प्लेस एसएचओ अरविन्द को लाइन हाजिर कर दिया है और चार पुलिस को भी सस्पेंड कर दिया है।

Delhi Netaji Subhash Place 21-year-old died because barricades, SHO or 4 police suspend | दिल्ली: पुलिस बैरिकेडिंग में फंसकर 21 साल के युवक की गई जान, मां ने कहा- जिम्मेदार को सजा मिले

दिल्ली: पुलिस बैरिकेडिंग में फंसकर 21 साल के युवक की गई जान, मां ने कहा- जिम्मेदार को सजा मिले

राजधानी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बुधवार 7 जनवरी को रात 1 बजे बाइक सवार एक शख्स की  बैरिकेडिंग में फंसकर मौत हो गई। 21 साल का अभिषेक रात को घर वापस जा रहा था तभी  नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में पुलिस ने 4 बैरिकेड लगा रखे थे। दो बैरिकेड के बीच में तार लगाकर रखा था ताकि दोनों बैरिकेड जुड़ा रहे। अभिषेक जब यहां बाइक से गुजर रहा था तभी तार के बीच में उसका गला आ गया और उसकी मौत हो गई। 



इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए 4 बीट कांस्टेबल्स और डिवीजन वालो को सस्पेंड कर दिया है।  पुलिस ने केस दर्ज करते हुए नेताजी सुभाष प्लेस एसएचओ अरविन्द को लाइन हाजिर कर दिया है 

अभिषेक की मां ने कहा है कि जो भी इसका जिम्मेदार है उसको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। कार्रवाई होनी चाहिए कि आखिर ऐसा हादसा कैसे हुआ। अभिषेक ओला कैब चलाता है। इसके अलावा वह पार्ट टाइम में डीजे का भी काम करता है।

Web Title: Delhi Netaji Subhash Place 21-year-old died because barricades, SHO or 4 police suspend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे