Delhi-NCR Rains: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, 112.1 मिलीमीटर दर्ज, 12 साल का रिकॉर्ड टूटा, ऑरेज अलर्ट जारी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 1, 2021 13:51 IST2021-09-01T13:49:01+5:302021-09-01T13:51:56+5:30

Delhi-NCR Rains: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि देश में सितम्बर में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, अगस्त में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई थी।

Delhi-NCR Rains Heavy rain Delhi-NCR IMD issues orange alert 12-year record broken | Delhi-NCR Rains: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, 112.1 मिलीमीटर दर्ज, 12 साल का रिकॉर्ड टूटा, ऑरेज अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी में कल सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है।

Highlightsमौसम केंद्रों ने बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी।

Delhi-NCR Rains: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे शहर भर में ट्रैफिक जाम हो गया।

दिल्ली में कम से कम 12 वर्षों में सितंबर में एक दिन में सबसे अधिक बारिश आज हुई। शहर में मौसम केंद्रों ने बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले दिन में दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश और हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की थी। राष्ट्रीय राजधानी में कल सुबह से ही बारिश हो रही है जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। बेमौसम बारिश से वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई।

दिल्ली, एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़) तोशाम, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहैल, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, फारुखनगर के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन, लाला लाजपत राय मार्ग मूलचंद बस स्टैंड, एम्स फ्लाईओवर के पास अरविंदो मार्ग, जंगपुरा मेट्रो के पास, एम्स से मूलचंद, रिंग रोड के पास मूलचंद रेड लाइट के पास जलजमाव देखा गया है।  

शहर में बुधवार को सुबह भारी बारिश होने से निचले इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया और कई हिस्सों में यातायात बाधित हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हर साल सितंबर में औसतन 125.1 मिमी बारिश होती है। इसका मतलब है कि दिल्ली में इस महीने के पहले दिन ही, पूरे महीने की 90 फीसदी बारिश हो गई। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण मानसून की प्रवृत्ति बदल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले चार से पांच साल में बारिश के दिनों की संख्या कम हो गयी है और खराब मौसम की घटनाओं में वृद्धि हुई है। हम बारिश के छोटे और तीव्र दौर की रिकॉर्डिंग करते रहे हैं, कई बार सिर्फ 24 घंटों में करीब 100 मिमी बारिश होती है। पहले इतनी बारिश 10 से 15 दिनों में होती थी।’’

आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में 112.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो 12 वर्षों में एक दिन में सर्वाधिक बारिश है। लोधी रोड, रिज, पालम तथा आयानगर वेधशालाओं ने सुबह साढ़े आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में क्रमश: 120.2 मिमी, 81.6 मिमी, 71.1 मिमी और 68.2 मिमी बारिश दर्ज की।

दिल्ली में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर ढाई बजे तक महज छह घंटों में 84 मिमी बारिश हुई जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और आईटीओ, आईपी एस्टेट पुल के पास रिंग रोड, धौला कुआं और रोहतक रोड पर भारी यातायात जाम लग गया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे के बीच 28 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शाम तक रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश में कमी आएगी। सात सितंबर से बारिश का एक और दौर शुरू होने की संभावना है।’’ दिल्ली यातायात पुलिस ने भारी जलभराव के कारण प्रताप नगर की ओर जाने वाले आजाद मार्केट सबवे पर यातायात बाधित होने के चलते परामर्श जारी किया है।

उसने कहा कि जलभराव के कारण जखीरा अंडरपास भी बंद है। मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि तेज बारिश से भूजल स्तर बढ़ने में मदद नहीं मिलती और इससे निचले इलाकों में जलभराव हो जाता है। पालावत ने कहा कि अगर चार से पांच दिनों तक धीमी-धीमी बारिश होती है तो पानी रिसकर जमीन तक पहुंचता है। भारी बारिश होने पर, पानी तेजी से बह जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘बारिश से प्रदूषण दूर हो जाता है लेकिन बारिश के दिनों की संख्या कम होने से औसत वार्षिक वायु गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है।’’

गौतम बुद्ध नगर में बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण नोएडा व ग्रेटर नोएडा में यातायात काफी देर तक बाधित रहा। ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी गोल चक्कर, नोएडा के डीएनडी फ्लाईओवर, पर्थला गोल चक्कर तथा यहां के कई अंडरपास में पानी भरने की वजह से काफी देर तक जाम लगा रहा। तेज बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव हो गया और कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई।

नोएडा यातायात पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर यातायात संबंधी जानकारी ट्विटर पर दी। इसमें बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के परी चौक, गौर गोल चक्कर, यामहा कट और दादरी के तिलपता, रेलवे रोड के पास आज सुबह जलभराव के कारण भारी जाम लग गया।

नोएडा के डीएनडी पुल, अट्टा अंडरपास, एनटीपीसी अंडरपास तथा सेक्टर 62 के अंडरपास में पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खोड़ा कॉलोनी चौराहा, महामाया फ्लाईओवर के पास सड़क पर जलभराव हो गया और जाम लग गया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट में बताया कि पर्थला गोल चक्कर पर यातायात का दबाव अधिक है। पुलिस ने लोगों से सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की है। 

Web Title: Delhi-NCR Rains Heavy rain Delhi-NCR IMD issues orange alert 12-year record broken

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे