दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश, गिरे कई पेड़, कुछ हिस्सों में बिजली कटौती; हवाई यातायात प्रभावित

By अनिल शर्मा | Published: May 23, 2022 08:17 AM2022-05-23T08:17:35+5:302022-05-23T08:28:21+5:30

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि एनसीआर (राजधानी क्षेत्र के पास) में 60-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी।

Delhi-NCR hit by thunderstorms power cuts in some parts air traffic affected | दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश, गिरे कई पेड़, कुछ हिस्सों में बिजली कटौती; हवाई यातायात प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ बारिश, गिरे कई पेड़, कुछ हिस्सों में बिजली कटौती; हवाई यातायात प्रभावित

Highlightsदिल्ली एनसीआर में सोमवार तड़के से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही हैदिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है

दिल्लीः नोएडा और दिल्ली में आज सुबह से ही तेजी हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है। जिससे कुछ हिस्सों में बिजली गुल हो गई है। वहीं हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है। दिल्ली हवाई अड्डा ने बयान जारी कर कहा, खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों से अनुरोध है कि ताजा उड़ानों की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शहर में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि एनसीआर (राजधानी क्षेत्र के पास) में 60-90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहेगी। गौरतलब है कि नोएडा में आज सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। इस दौरान जगह-जगह पेड़ उखड़े हुए देखे गए। वहीं गाजियाबाद और दिल्ली में भी सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं। 

पिछले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में भीषण गर्मी के प्रकोप के बाद सुबह की बारिश ने तापमान में और गिरावट ला दी है। हालांकि इससे हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ है। वहीं सड़कों पर गिरे पेड़ों की वजह से जाम लगने की संभावना भी है।

खराब मौसम को देखते हुए विस्तारा एयरलाइंस ने ट्वीट किया है कि 'दिल्ली में खराब मौसम (तेज हवाओं) के कारण आगमन/प्रस्थान प्रभावित होने की संभावना है। कृपया अद्यतन उड़ान स्थिति की जांच करने के लिए https://www.airvistara.com/ पर जाएं या यूके<फ्लाइट नंबर> 9289228888 पर एसएमएस करें। । धन्यवाद ।

Web Title: Delhi-NCR hit by thunderstorms power cuts in some parts air traffic affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे