दिल्ली नगर निगमः भाजपा ने दो पार्षद को बाहर किया, ज्योति रचोया और सविता खत्री ने प्रत्याशी के खिलाफ डाला था वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 11, 2021 08:41 IST2021-07-11T08:40:40+5:302021-07-11T08:41:38+5:30

एनडीएमसी के नरेला जोन के चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की हार के लिए ‘‘जिम्मेदार’’ ज्योति रचोया (नांगलोई पार्षद) और सविता खत्री (नरेला पार्षद) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

Delhi Municipal Corporation BJP expelled two councilors Jyoti Rachoya and Savita Khatri cast votes against candidate | दिल्ली नगर निगमः भाजपा ने दो पार्षद को बाहर किया, ज्योति रचोया और सविता खत्री ने प्रत्याशी के खिलाफ डाला था वोट

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Highlightsछह जून को हुए चुनाव में रचोया मतदान के दौरान अनुपस्थित थीं।खत्री ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं दिया था।पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर जवाब देने को कहा था।

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के जोनल चेयरमैन पद के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ मतदान करने वाले दो पार्षदों को पार्टी से बाहर निकाल दिया।

 

भाजपा द्वारा जारी बयान के अनुसार, एनडीएमसी के नरेला जोन के चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की हार के लिए ‘‘जिम्मेदार’’ ज्योति रचोया (नांगलोई पार्षद) और सविता खत्री (नरेला पार्षद) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

छह जून को हुए चुनाव में रचोया मतदान के दौरान अनुपस्थित थीं जबकि खत्री ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं दिया था। दोनों को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर जवाब देने को कहा था।

बयान के अनुसार, उनके जवाब ‘संतोषजनक’ नहीं थे, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाला गया। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नरेला जोन चेयरमैन पद का चुनाव आप पार्षद राम नारायण ने जीता। 

Web Title: Delhi Municipal Corporation BJP expelled two councilors Jyoti Rachoya and Savita Khatri cast votes against candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे