जामिया गोलीकांडः हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज, जांच दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त को सौंपी, सर्टीफिकेट में निकला नाबालिग

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 30, 2020 20:46 IST2020-01-30T20:46:36+5:302020-01-30T20:46:36+5:30

नाबालिग द्वारा की गई फायरिंग के दौरान की पूरी घटना टेलीविजन कैमरों ने रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दिखा कि हल्के रंग की पैंट और गहरे रंग की जैकेट पहना व्यक्ति पुलिस द्वारा बैरिकेड की गई खाली सड़क से निकलता है और मुड़कर प्रदर्शनकारियों पर चिल्लाता है ‘‘ये लो आजादी।’’

Delhi: minor gunman brandished a gun and opened fire in Jamia area, student injured, amit shah, jamia | जामिया गोलीकांडः हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज, जांच दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त को सौंपी, सर्टीफिकेट में निकला नाबालिग

नाबालिग आरोपी

Highlightsदिल्ली के जामिया नगर में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले नाबालिग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। घटना में एक छात्र घायल हो गया था, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दिल्ली के जामिया नगर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले नाबालिग के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। घटना में एक छात्र घायल हो गया था, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें, जामिया नगर में (30 जनवरी) सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच घुसे एक नाबालिग ने देसी तमंचे से फायरिंग कर दी। इसके बाद वह अपना तमंचा लहराता रहा। नाबालिग को दिल्ली पुलिस ने गिफ्तार कर लिया। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोलीबारी की घटना की जांच दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त को सौंपी है। इसके अलावा शाह ने ट्वीट कर कहा, 'आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसपर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।' 

घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान एक नाबालिग के रूप में हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी की गई सीबीएसई की मार्कशीट में आरोपी नाबालिग है। उसकी जन्मतिथि अप्रैल 2002 है। 


वहीं, नाबालिग की गोली से घायल युवक से विशेष पुलिस आयुक्त प्रवीर रंजन ने मुलाकात की है। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा है कि हमने देखा है कि वह घायल है और गोली उसके हाथ से निकाल दी गई है। डॉक्टरों के अनुसार वह स्थिर है। पुलिस तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दे सकी, लेकिन उसने जल्द ही काबू पा लिया। केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया है।

आरोपी नाबालिग ने फायरिंग के कुछ मिनट पहले हथियारबंद व्यक्ति ने फेसबुक पर कई पोस्ट डाली। इनमें उसने लिखा ‘आजादी दे रहा हूं’,‘शाहीन बाग खेल खत्म’ और ‘मेरे घर का ख्याल रखना’। व्यक्ति प्रदर्शनस्थल से पांच बार फेसबुक पर लाइव हुआ और उसके प्रोफाइल की कवर पिक्चर में उसे तलवार लिए हुए दिखाया गया है। एक के बाद एक कई पोस्ट में हमलावर ने कहा, ‘‘आजादी दे रहा हूं, शाहीन बाग खेल खत्म, मेरे घर का ख्याल रखना, और ‘मेरी अंतिम यात्रा पर मुझे भगवा में ले जाएं और श्रीराम के नारे हों।’’ फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट तेजी से साझा किए जाने लगे जिसके कुछ देर बाद प्रोफाइल को हटा दिया गया। 

नाबालिग द्वारा की गई फायरिंग के दौरान की पूरी घटना टेलीविजन कैमरों ने रिकॉर्ड हो गई, जिसमें दिखा कि हल्के रंग की पैंट और गहरे रंग की जैकेट पहना व्यक्ति पुलिस द्वारा बैरिकेड की गई खाली सड़क से निकलता है और मुड़कर प्रदर्शनकारियों पर चिल्लाता है ‘‘ये लो आजादी।’’ एक छात्र को घायल जैसी स्थिति में देखकर जामिया इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया। घटना के समय वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और कई मीडिया समूह के लोग मौजूद थे। 

छात्र जामिया से महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जा रहे थे। मार्च को विश्वविद्यालय के पास होली फैमिली अस्पताल के करीब रोक दिया गया। छात्र इसी क्षेत्र में बैठ गए और ‘पुलिस वापस जाओ’ के नारे लगाने लगे। जब वे नारे लगा रहे थे पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से शांति बनाये रखने और शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए कहा। 

डीसीपी (दक्षिण) चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि छात्र जामिया से राजघाट तक एक मार्च निकालना चाहते थे लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। बिस्वाल ने कहा, ‘‘उन्हें बार बार कहा जा रहा था कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए। हमने होली फैमिली अस्पताल से ठीक पहले सड़क पर बैरिकेड लगा दिये थे। इस बीच एक नाबालिग को भीड़ में देखा गया जो कोई चीज लहरा रहा था जो एक हथियार प्रतीत हुआ।’’

Web Title: Delhi: minor gunman brandished a gun and opened fire in Jamia area, student injured, amit shah, jamia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे