दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन पर लगा लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप, पुलिस ने टोका तो की बहस, वीडियो वायरल

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 28, 2020 11:53 IST2020-04-28T11:53:44+5:302020-04-28T11:53:44+5:30

सोमवार शाम एसएचओ सदर बाजार व दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन के बीच बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यही नहीं, एसएचओ अशोक कुमार ने मंत्री इमरान हुसैन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

Delhi Minister Imran Hussain Accused Of Violating Lockdown, Confronted By SHO Ashok Kumar | दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन पर लगा लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप, पुलिस ने टोका तो की बहस, वीडियो वायरल

दिल्ली के मंत्री पर लॉकडाउन उल्लंघन का आरोप (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlightsदिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री इमरान हुसैन और दिल्ली पुलिस के एसएचओ के बीच नोकझोंक हुईआरोप है कि दिल्ली सरकार के मंत्री खुद लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन (Imran Hussain) पर कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। यही नहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली के सदर बाजार में इमरान हुसैन और दिल्ली पुलिस के एसएचओ अशोक कुमार के बीच नोंकझोक होता नजर आ रहा है।

एसएचओ अशोक कुमार का आरोप है कि मंत्री इमरान हुसैन लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। इसके अलावा बंद के बीच वो अपने 20-25 कार्यकर्ताओं के साथ सदर बाजार पहुंच गए थे। वहीं, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे सोमावार शाम तकरीबन छह बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

वीडियो में इमरान हुसैन के साथ कुछ अधिकारी, उनके सुरक्षाकर्मी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में जब एसएचओ सदर बाजार ने कंटेनमेंट जोन में इतनी भीड़ देखकर मंत्री से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें उनका काम नहीं करने दे रही है। इतना सुनते ही एचएचओ भी मंत्री से सख्ती से पेश आने लगे।

ऐसी स्थिति में पुलिस ने मंत्री पर भीड़ इकट्ठा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। वहीं, मंत्री का कहना था कि वो किसी से मिलने वहां पहुंचे थे, जबकि पुलिस का कहना है कि यहां लोग रोजा इफ्तार से पहले भीड़ जुटाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें सख्त होना पड़ता है। 

मालूम हो, सदर बाजार कंटेनमेंट जोन में से एक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस अब तक कुल 3,108 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है, जिसमें से 54 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि, इसमें से 877 या तो ठीक हो चुके हैं या तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 

Web Title: Delhi Minister Imran Hussain Accused Of Violating Lockdown, Confronted By SHO Ashok Kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे