दिल्ली सरकार में फेरबदल: आतिशी को मिला वित्त, योजना और राजस्व का अतिरिक्त प्रभार, LG ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

By अनिल शर्मा | Updated: June 30, 2023 11:57 IST2023-06-30T11:49:27+5:302023-06-30T11:57:31+5:30

आतिशी बिजली, शिक्षा, कला, संस्कृति और भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा और जनसंपर्क विभाग संभाल रही थीं। तीन विभागों के मिलने के बाद आतिशी के पास मौजूद विभागों की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी।

Delhi minister Atishi gets finance, planning, revenue departments LG approved cabinet reshuffle proposal | दिल्ली सरकार में फेरबदल: आतिशी को मिला वित्त, योजना और राजस्व का अतिरिक्त प्रभार, LG ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

तस्वीरः ANI

Highlightsआम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी को तीन अतिरिक्त प्रभार दिए जाएंगे।उपराज्यपाल ने कैबिनेट में फेरबदल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये तीनों विभाग पहले कैलाश गहलोत के पास थे। 

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) नेता आतिशी को दिल्ली कैबिनेट में वित्त, योजना और राजस्व का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। ये तीनों विभाग पहले कैलाश गहलोत के पास थे। उपराज्यपाल ने कैबिनेट में फेरबदल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

गौरतलब है कि मनीष सिसौदिया और सत्येन्द्र जैन के इस्तीफे के बाद मार्च में आतिशी को सौरभ भारद्वाज के साथ कैबिनेट में शामिल किया गया था। जहां सिसौदिया को उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था, वहीं जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था।

आतिशी बिजली, शिक्षा, कला, संस्कृति और भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा और जनसंपर्क विभाग संभाल रही थीं। तीन विभागों के मिलने के बाद आतिशी के पास मौजूद विभागों की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी।

कैबिनेट फेरबदल के मुद्दे पर गुरुवार को विवाद खड़ा हो गया था, जब सरकारी अधिकारियों ने दावा किया था कि इससे संबंधित फाइल चार दिनों से उपराज्यपाल के पास पड़ी थी। हालांकि कार्यालाय ने आरोप से इनकार किया है।

Web Title: Delhi minister Atishi gets finance, planning, revenue departments LG approved cabinet reshuffle proposal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे