दिल्ली मेट्रो के ‘नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड’ खंड का उद्धाटन 18 सितंबर को होगा

By भाषा | Updated: September 16, 2021 15:02 IST2021-09-16T15:02:51+5:302021-09-16T15:02:51+5:30

Delhi Metro's 'Najafgarh-Dhansa Bus Stand' section to be inaugurated on September 18 | दिल्ली मेट्रो के ‘नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड’ खंड का उद्धाटन 18 सितंबर को होगा

दिल्ली मेट्रो के ‘नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड’ खंड का उद्धाटन 18 सितंबर को होगा

नयी दिल्ली, 16 सितंबर दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर ‘नजफगढ़-ढांसा बस स्टैंड’ खंड का उद्घाटन 18 सितंबर को किया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि इस खंड पर यात्रा सेवाएं शाम पांच बजे से शुरू हो जाएंगी। डीएमआरसी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया। 4.2 किलोमीटर से अधिक लंबी ‘ग्रे लाइन’ के (द्वारका-नजफगढ़ गलियारा) विस्तार से नजफगढ़ के भीतरी क्षेत्रों के निवासियों को भी लाभ होगा।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 सितंबर को संयुक्त रूप से वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए गलियारे का उद्घाटन करेंगे।

लगभग एक किलोमीटर लंबे (891 मीटर) ‘नजफगढ़-धनसा बस स्टैंड’ खंड से मेट्रो नजफगढ़ के आंतरिक क्षेत्रों में पहुंच जाएगी। पहले इस खंड का उद्घाटन छह अगस्त को होना था, लेकिन स्टेशन तक रास्ता खराब होने के कारण इसे निर्धारित तिथि से दो दिन पहले स्थगित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Metro's 'Najafgarh-Dhansa Bus Stand' section to be inaugurated on September 18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे