Delhi Metro Train Timings Revised Diwali 2025: दिवाली से पहले दिल्ली की सड़कों पर महाजाम?, डीएमआरसी ने किया बदलाव, जानें से पहले देख लें शेयडूल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 18, 2025 20:38 IST2025-10-18T20:37:11+5:302025-10-18T20:38:34+5:30

Delhi Metro Train Timings Revised Diwali 2025: दिवाली के त्योहार के लिए ट्रेनों के समय में बदलाव किये जाने की शनिवार को घोषणा की।

Delhi Metro Train Timings Revised For Diwali 2025 Check Details metro train services usually start 6 AM Pink, Magenta and Grey Lines on Sundays October 19 | Delhi Metro Train Timings Revised Diwali 2025: दिवाली से पहले दिल्ली की सड़कों पर महाजाम?, डीएमआरसी ने किया बदलाव, जानें से पहले देख लें शेयडूल

file photo

HighlightsDelhi Metro Train Timings Revised Diwali 2025: मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय सारणी के अनुसार परिचालित होंगी।Delhi Metro Train Timings Revised Diwali 2025:  अपनी संशोधित ट्रेन समय-सारिणी की घोषणा की। Delhi Metro Train Timings Revised Diwali 2025: एक घंटा पहले, सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।

Delhi:दिवाली से पहले दिल्ली की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम के बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने शनिवार (18 अक्टूबर) को अपनी संशोधित ट्रेन समय-सारिणी की घोषणा की। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने दिवाली के त्योहार के लिए ट्रेनों के समय में बदलाव किये जाने की शनिवार को घोषणा की। डीएमआरसी के अनुसार, दिवाली की पूर्व संध्या (रविवार) को पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइन पर मेट्रो सेवाएं सामान्य से एक घंटा पहले, सुबह 7 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।

डीएमआरसी ने कहा कि दिवाली के दिन 20 अक्टूबर (सोमवार) को आखिरी मेट्रो ट्रेन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइन के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी, जो नियमित समय रात 11 बजे से एक घंटा पहले होगी। डीएमआरसी के अनुसार, शेष अवधि के दौरान सभी मार्ग पर मेट्रो ट्रेनें सामान्य समय सारणी के अनुसार परिचालित होंगी।

दिवाली के त्योहार के अवसर पर, 20 अक्टूबर, 2025 (सोमवार) को अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10:00 बजे शुरू होगी। दिवाली के दिन शेष दिन मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी लाइनों पर नियमित प्रारंभ समय से सामान्य रूप से चलेंगी।

2025 में दिवाली कब है?

दिवाली सोमवार, 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर की दोपहर से शुरू होकर 21 अक्टूबर की शाम को समाप्त होगी। लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम के प्रदोष काल में पड़ता है, जिससे 20 अक्टूबर दिवाली उत्सव का मुख्य दिन बन जाता है।

 

Web Title: Delhi Metro Train Timings Revised For Diwali 2025 Check Details metro train services usually start 6 AM Pink, Magenta and Grey Lines on Sundays October 19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे