दिल्ली मेट्रो ने प्रमुख स्टेशनों पर ओलंपिक ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित किए

By भाषा | Updated: July 23, 2021 16:16 IST2021-07-23T16:16:30+5:302021-07-23T16:16:30+5:30

Delhi Metro sets up Olympic 'selfie points' at key stations | दिल्ली मेट्रो ने प्रमुख स्टेशनों पर ओलंपिक ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित किए

दिल्ली मेट्रो ने प्रमुख स्टेशनों पर ओलंपिक ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित किए

नयी दिल्ली, 23 जुलाई दिल्ली मेट्रो ने तोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए राजीव चौक और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम सहित अपने प्रमुख स्टेशनों पर कई ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तोक्यो ओलंपिक में 56 महिला खिलाड़ियों सहित भारत के 127 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो अब तक की सबसे बड़ी भारतीय ओलंपिक टीम है। इसके साथ ही ओलंपिक दल में भारत से अब तक सर्वाधिक महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘‘तोक्यो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के समर्थन का संकल्प लेते हैं, डीएमआरसी ने कई प्रमुख स्टेशनों पर ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित किए हैं। अनेक उत्साही लोग हमारे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने में राष्ट्र के साथ खड़े हैं।’’

इसने कुछ ‘सेल्फी प्वाइंट’ पर कुछ यात्रियों के तस्वीरें लेने की तस्वीरें भी साझा कीं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि जिन स्टेशनों पर ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित किए गए हैं, उनमें राजीव चौक, बाराखंबा रोड, केंद्रीय सचिवालय, कश्मीरी गेट, मंडी हाउस, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, आनंद विहार, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा स्टेशन शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि खेल के आगे बढ़ने के साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित किए जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Metro sets up Olympic 'selfie points' at key stations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे