‘रन फॉर यूनिटी’ को लेकर आज सुबह चार बजे से शुरू हुआ दिल्ली मेट्रो सेवा, 15 हजार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

By भाषा | Updated: October 31, 2019 06:01 IST2019-10-31T06:01:49+5:302019-10-31T06:01:49+5:30

इसके बाद सेवाएं पूरे दिन सामान्य समयसारिणी के मुताबिक जारी रहेंगी।” अधिकारियों ने बताया कि यह दौड़ स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होगी और सी हेक्सागन राजपथ चौराहे से होते हुए अमर जवान ज्योति पर समाप्त होगी।

Delhi Metro service started from 4 o'clock this morning for 'Run for Unity', 15 thousand participants will particip | ‘रन फॉर यूनिटी’ को लेकर आज सुबह चार बजे से शुरू हुआ दिल्ली मेट्रो सेवा, 15 हजार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

‘रन फॉर यूनिटी’ को लेकर आज सुबह चार बजे से शुरू हुआ दिल्ली मेट्रो सेवा, 15 हजार प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा ले रहे लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बृहस्पतिवार को समय से पहले शुरू कर दी जाएंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में रखी गई इस दौड़ को यहां मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से हरी झंडी दिखाई जाएगी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को ट्वीट किया, “ 31 अक्टूबर 2019 को ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग ले रहे लोगों की सुविधा के लिए, सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू कर दी जाएंगी और सुबह छह बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी।

इसके बाद सेवाएं पूरे दिन सामान्य समयसारिणी के मुताबिक जारी रहेंगी।” अधिकारियों ने बताया कि यह दौड़ स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरू होगी और सी हेक्सागन राजपथ चौराहे से होते हुए अमर जवान ज्योति पर समाप्त होगी।

दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक, करीब 15,000 प्रतिभागी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं और इसके चलते सी-हेक्सागन, इंडिया गेट और आस-पास के इलाकों में यातायात बाधित रह सकता है। 

Web Title: Delhi Metro service started from 4 o'clock this morning for 'Run for Unity', 15 thousand participants will particip

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे