Delhi Metro Holi Update: होली के दिन इतने बजे तक बंद रहेगी मेट्रो सेवा, जानें कब मिलेंगी DTC की बसें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 9, 2020 06:44 PM2020-03-09T18:44:26+5:302020-03-09T18:49:44+5:30

Holi 2020: अगर आपने होली के मौके पर किसी के घर जाने का प्लान बनाया है तो दोपहर तक दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों के सहारे ना बैठें.

delhi metro rail service suspended till 2.30 pm on holi dtc bus services also affected | Delhi Metro Holi Update: होली के दिन इतने बजे तक बंद रहेगी मेट्रो सेवा, जानें कब मिलेंगी DTC की बसें

होली के दिन अगर आप दिल्ली मेट्रो और डीटीसी के भरोसे हैं तो अन्य विकल्प देख लें (फाइल फोटो)

Highlightsहोली के मौके पर दिल्ली मेट्रो के सभी लाइन दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे, खुलने के बाद मेट्रो रात बजे 12 तक चलेंगी.डीटीसी की बसें दोपहर दो बजे तक बंद रहेंगी जबकि मेट्रो फ्रीडर बस सेवा पूरे दिन नहीं चलेगी.

होली (10 मार्च) के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवा दोपहर ढाई बजे तक बंद करेगी। इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट करके दी है। इसके अलावा डीएमआरसी ने कहा है कि मेट्रो फ्रीडर बस सर्विस की सेवा कल पूरे दिन बंद रहेगी। दिल्ली के अलावा लखनऊ में मेट्रो सेवा दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेगी।

 

Holi Update

On Holi (10th March 2020), metro services will not be available till 2:30 PM on all Lines of the Delhi Metro. Additionally, metro feeder bus service will not be operational on 10th March 2020. pic.twitter.com/v8UgufqclQ

— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 9, 2020

 

इसके अलावा दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (DTC) की बसें भी दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इसमें डीटीसी की दिल्ली और एनसीआर दोनों जगह चलने वाली बसें शामिल हैं। डीटीसी ने कहा है दोपहर के बाद केवल 898 बसें ही रोड पर चलाई जाएंगी। इसमें भी चुनिंदा रूटों पर भी बसें चलेंगी।

 

Delhi Transport Corporation: All city/NCR bus services will remain suspended till 2 pm tomorrow. The services will resume on some selected routes in the evening as per traffic requirements. Only 898 buses will be operated in the afternoon as traffic load will be very less. #Holipic.twitter.com/4gZDsVRB3f

— ANI (@ANI) March 9, 2020

 

घर से टाइम टेबल देखकर ही निकलें

दिल्ली में हर दिन लाखों लोग मेट्रो से सफर करते हैं। त्योहार के दिन भी यात्री एक-दूसरे जगह जाने के लिए मेट्रो का ही उपयोग करते हैं। हर साल स्वच्छता के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो सुबह के समय अपनी सेवा स्थगित करके रखती है।   

एयरपोर्ट लाइन भी रहेगी बंद

डीएमआरसी ने सभी लाइनों पर को बंद रखने की सूचना दी है। नई दिल्ली से आईजीआई एयरपोर्ट जाने वाली भी लाइन दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगी। अगर आपको एयरपोर्ट से फ्लाइट लेनी हो तो किसी अन्य यातायात सुविधा का विकल्प अपनाएं।

मेट्रो फ्रीडर सेवा पूरी तरह से बंद

दिल्ली मेट्रो फ्रीडर सेवा कल पूरे दिन नहीं चलेगी। दिल्ली में डीटीसी बसों के अलावा फ्रीडर बस सेवा का उपयोग हजारों लोग करते हैं। फ्रीडर बस सेवा मुख्यत: मेट्रो स्टेशनों के बीच चलाई जाती है। होली के त्योहार के मद्देनजर इस सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 

Web Title: delhi metro rail service suspended till 2.30 pm on holi dtc bus services also affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे