ठळक मुद्देदिल्ली मेट्रो ट्रेन के समय में दिवाली के दिन के लिए किया गया बदलावसुबह ट्रेन निर्धारित समय पर सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे शुरू होगी लेकिन शाम को सेवा जल्द खत्म कर दी जाएगी
दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की है कि दिवाली के दिन यानी 27 अक्टूबर को सभी रूट पर आखिरी ट्रेन रात 10 बजे रवाना होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस संबंध में शुक्रवार को घोषणा की। दिल्ली मेट्रो के अनुसार एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी इस दिन रात 10 बजे ही आखिरी ट्रेन रवाना होगी। सामान्य दिनों में आखिरी मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों से रात 11:30 पर रवाना होती है।
हालांकि, दिन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर सुबह 6 बजे ही शुरू होंगी। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर रोज की तरह ट्रेन सेवा सुबह 4.45 बजे शुरू होगी।