दिवाली के दिन दिल्ली मेट्रो ने किया अपने समय में बदलाव, रात बस इतने बजे तक चलेगी ट्रेन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 18:08 IST2019-10-25T18:05:33+5:302019-10-25T18:08:21+5:30
दिवाली को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अहम घोषणा की है। दिन के समय में ट्रेन के टाइम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दिन ट्रेन आम दिनों की तरह सुबह 6 बजे शुरू होगी लेकिन रात में सेवा जल्द खत्म कर दी जाएगी।

दिवाली के दिन के लिए दिल्ली मेट्रो ने समय में किया बदलाव (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो ने घोषणा की है कि दिवाली के दिन यानी 27 अक्टूबर को सभी रूट पर आखिरी ट्रेन रात 10 बजे रवाना होगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इस संबंध में शुक्रवार को घोषणा की। दिल्ली मेट्रो के अनुसार एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी इस दिन रात 10 बजे ही आखिरी ट्रेन रवाना होगी। सामान्य दिनों में आखिरी मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों से रात 11:30 पर रवाना होती है।
हालांकि, दिन के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर सुबह 6 बजे ही शुरू होंगी। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर रोज की तरह ट्रेन सेवा सुबह 4.45 बजे शुरू होगी।
Delhi Metro Rail Corp: On Diwali,last metro train service on 27 Oct,will start at 10 PM from terminal stations of all metro lines including Airport Express Line. Services will run as usual for rest of the day on Diwali from 6 AM onward on all lines&4:45 AM on Airport Express Line pic.twitter.com/r2MHU0c8vU
— ANI (@ANI) October 25, 2019