पीएम मोदी ने बताया, 25 दिंसबर को ही क्यों शुरू हुई मैजेंटा लाइन मेट्रो

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: December 25, 2017 15:55 IST2017-12-25T15:14:57+5:302017-12-25T15:55:59+5:30

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की मैंजेंटा लाइन का उद्घाटन करते हुए पूर्व प्रधानमं�..

Delhi Metro: Prime Minister Narendra Modi inaugurated Magenta Line on 25th December | पीएम मोदी ने बताया, 25 दिंसबर को ही क्यों शुरू हुई मैजेंटा लाइन मेट्रो

पीएम मोदी ने बताया, 25 दिंसबर को ही क्यों शुरू हुई मैजेंटा लाइन मेट्रो

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की मैंजेंटा लाइन का उद्घाटन करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर राजधानी की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो का इनॉगरेशन किया। 25 दिसंबर को ही मेट्रो का उद्घाटन करने के पीछे मोदी सरकार का तर्क है कि 15 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई थी। 

मेट्रो से यात्रा करने वाले पहले शख्स हैं पूर्व पीएम अटल
पीएम मोदी ने कहा कि, 'साल 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले पहले शख्स हैं। आज उनके जन्मदिन पर यह लाइन शुरू की गई है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। और इस मैट्रो में यात्रा करने वाले हर शख्स को यह गर्व होना चाहिए कि वह दिल्ली मेट्रो से यात्रा कर रहा है। हमारा उद्देश्य है कि साल 2022 में भारत के पेट्रोलियम आयात में कमी लाई जाए। यह मेट्रो उसी दिशा में एक सफल कदम है।'

इसके बाद उन्होंने  कहा कि "मैंने सुशासन के लिए इसे बदलने का जिम्मा उठाया है। मैं पूछता हूं कि अगर राजनीतिक लाभ नहीं हो रहा है तो क्या जनहित के काम रोकने चाहिए? सरकार ने तय किया है कि 2019 तक देश का हर गांव सड़क से से जुड़ेगा। वाजपेयी जी ने स्वर्णिम चतुर्भुज की शुरुआत की थी।"

नोएडा के बॉटेनिकल को दिल्ली के कालकाजी से जोड़ने वाला यह रूट करीब 12.64 किलोमीटर लंबा है। यह खंड नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन को दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर स्टेशन से जोड़ता है। बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी के बीच नौ स्टेशन हैं। कालकाजी मंदिर स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं। मैजेंटा लाइन के जरिए बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी मेट्रो स्टेशन जाने वाले यात्रियों को पहले 52 मिनट की जगह अब सिर्फ 19 मिनट लगेंगे।

Web Title: Delhi Metro: Prime Minister Narendra Modi inaugurated Magenta Line on 25th December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे