Delhi Metro: 7 सितंबर से दौड़ने के लिए तैयार है दिल्‍ली मेट्रो, चढ़ने से पहले ये बातें जान लीजिए

By स्वाति सिंह | Published: September 3, 2020 04:17 PM2020-09-03T16:17:33+5:302020-09-03T16:17:33+5:30

डीएमआरसी के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि मेट्रो ट्रेन कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी और ऐसे स्टेशन जनता के लिए बंद भी रहेंगे।

Delhi Metro: Delhi Metro is ready to run from September 7, here all you need to know | Delhi Metro: 7 सितंबर से दौड़ने के लिए तैयार है दिल्‍ली मेट्रो, चढ़ने से पहले ये बातें जान लीजिए

देशभर में मेट्रो ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से बहाल होंगी

Highlightsदिल्ली मेट्रो की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में बहाल होगीमेट्रो ट्रेन कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी और ऐसे स्टेशन जनता के लिए बंद भी रहेंगे।

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में बहाल होगी, लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों में पड़ने वाले स्टेशन बंद रहेंगे।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली मेट्रो की सेवा सात से 12 सितंबर के बीच तीन चरणों में चरणबद्ध तरीके से बहाल होगी।

दिल्ली के समयपुर बादली को गुरूग्राम के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ने वाली येलो लाइन और रेपिड मेट्रो सबसे पहले सात सितम्बर को चालू होगी।

वहीं, डीएमआरसी के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि मेट्रो ट्रेन कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाले स्टेशनों पर नहीं रुकेंगी और ऐसे स्टेशन जनता के लिए बंद भी रहेंगे। इसी तरह अगर किसी स्टेशन पर शारीरिक दूरी का यात्रियों द्वारा पालन नहीं किया जाता है तो उसे स्टेशन पर भी ट्रेन नहीं रूकेगी। ट्रेनों की संख्या पर्याप्त रहेगी, जैसे 22 मार्च से पहले थी। इन्हें आवश्यकता अनुसार घटाया या बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, स्टेशनों पर ट्रेनों के समय में वृद्धि के कारण यात्रा के समय में मामूली वृद्धि होगी।

9 सितंबर को बहाल होगी ब्लू लाइन, पिंक लाइन पर सेवा 

बयान में बताया गया है कि ट्रेनें सुबह में सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक और शाम में चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी। नौ सितंबर को ब्लू लाइन और पिंक लाइन पर सेवा बहाल होगी। 10 सितंबर को रेड लाइन, ग्रीन लाइन, वायलेट लाइन पर सेवा शुरू होगी।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि देशभर में मेट्रो ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से बहाल होंगी, महाराष्ट्र को छोड़कर और यात्रियों को कोविड-19 के खिलाफ सभी ऐहतियात बरतने होंगे। डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रूकेंगी जिन स्टेशनों पर यात्री सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करते हुए पाए जाएंगे। 

Web Title: Delhi Metro: Delhi Metro is ready to run from September 7, here all you need to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे