लाइव न्यूज़ :

दिल्ली: कोरोना पॉजिटिव आई LNJP अस्पताल के चिकित्सा निदेशक संग दो कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट

By भाषा | Updated: May 30, 2020 15:57 IST

दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक और कोविड-सुविधा में सेवारत दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित सुविधाओं वाले एलएनजेपी अस्पताल में डॉक्टरों के लिए संक्रमण का खतरा हमेशा ना रहता है और पूरे देश में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं। 

Open in App
ठळक मुद्देडॉ सुरेश कुमार को 17 मई को दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल की कोविड-19 सुविधा का चिकित्सा निदेशक नियुक्त किया गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित सुविधाओं वाले एलएनजेपी अस्पताल में संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है और पूरे देश में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं।

नई दिल्ली:दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक और कोविड-सुविधा में सेवारत दो कर्मचारियों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। डॉ सुरेश कुमार को 17 मई को दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल की कोविड-19 सुविधा का चिकित्सा निदेशक नियुक्त किया गया था। 

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “उनके नमूने कल (शुक्रवार) को लिए गए थे। आज उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। दो अन्य कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं।” उन्होंने कहा कि कोविड-19 मरीजों के लिए समर्पित सुविधाओं वाले एलएनजेपी अस्पताल में संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है और पूरे देश में डॉक्टर संक्रमित हो रहे हैं। 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार इस अस्पताल में फिलहाल 607 संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जबकि 28 आईसीयू में हैं। दिल्ली में संक्रमण के मामलों को आंकड़ा 17,000 पार कर गया है जिनमें से 398 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक 62,228 संक्रमित महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 20,246, दिल्ली में 17,386, गुजरात में 15,934, राजस्थान में 8,365, मध्य प्रदेश में 7,645 और उत्तर प्रदेश में 7,284 लोग इस बीमारी की चपेट में आए।

पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 4,813, बिहार में 3,376, आंध्र प्रदेश में 3,436, कर्नाटक में 2,781, तेलंगाना में 2,425, पंजाब में 2,197, जम्मू कश्मीर में 2,164 और ओडिशा में 1,723 है। हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,721 मामले सामने आए। 

वहीं केरल में 1,150, असम में 1,024, झारखंड में 511, उत्तराखंड में 716, छत्तीसगढ़ में 415, हिमाचल प्रदेश में 295, चंडीगढ़ में 289, त्रिपुरा में 251, लद्दाख में 74 और गोवा में 69 मामले सामने आए। मणिपुर में संक्रमण के 59, पुडुचेरी में 51 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप में 33 मामले सामने आए। 

मेघालय में अब तक कोरोना वायरस के 27, नगालैंड में 25, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादर और नागर हवेली में दो मामले जबकि मिजोरम और सिक्किम में अब तक एक-एक मामला सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।

टॅग्स :दिल्लीकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारतPutin visit India: पीएम मोदी और पुतिन के बीच होगा प्राइवेट डिनर, मेजबानी के लिए पीएम तैयार

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें