दिल्ली: ओल्ड राजेंद्र नगर में 3 छात्रों की मौत के बाद एक्शन में MCD, 13 कोचिंग सेंटर्स को किया सील
By आकाश चौरसिया | Updated: July 29, 2024 11:24 IST2024-07-29T11:20:02+5:302024-07-29T11:24:52+5:30
UPSC aspirants death: ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम ने 13 कोचिंग सेंटर्स को सील कर दिया। हालांकि, रविवार को एमसीडी सर्च ऑपरेशन कर रही थी।

फोटो क्रेडिट- एक्स
UPSC aspirants death: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बीते शनिवार को राऊ आईएएस कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मृत्यु के बाद नगर निगम ने 13 कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया है। राऊ कोचिंग में अचानक भारी बारिश का पानी कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में घुस जाने से छात्रों को मौका नहीं मिल पाया बाहर निकलने का, जिसके कारण वो गंदे पानी में डूब गए और उनकी जान चली गयी।
रविवार देर रात जारी दिल्ली सरकार के एक बयान के अनुसार, नगर निकाय की एक टीम ने बेसमेंट में चल रहे केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सेंट्रल दिल्ली में स्थित कोचिंग क्षेत्र का भी दौरा किया। इसके बाद सर्च ऑपरेशन में मिला कि गलत तरीके से चल रही कोचिंग सेंटर्स को रविवार देर रात बंद कर दिया गया।
उन सभी की सूची, जिन्हें निगम ने किया बंद
हालांकि, इस बीच निगम ने उन सभी कोचिंग सेंटर्स के नाम भी बताए, जिनको बंद कर दिया गया है। इनके नाम चहल एकेडमी, आईएएस गुरुकुल, साईं ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स एकेडमी, दैनिक संवाद, सिविल डेली आईएएस, कैरियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, ईजी फॉर आईएएस।
एमसीडी ने क्या कहा?
एमसीडी के बयान जारी करते हुए कहा, "ये कोचिंग सेंटर्स नियमों का उल्लंघन करके बेसमेंट में संचालित होते पाए गए और उन्हें मौके पर सील कर दिया गया और नोटिस चिपका दिए गए।"
राऊ के आईएएस स्टडी सर्कल, जहां शनिवार को बाढ़ की घटना हुई थी, उसे भी पुलिस ने सील कर दिया है। उत्तरी दिल्ली के एक अन्य कोचिंग सेंटर्स के केंद्र मुखर्जी नगर में एक संस्थान में भीषण आग लगने के बाद एमसीडी ने पिछले साल ऐसे कोचिंग सेंटरों का सर्वेक्षण किया था। अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में, सर्वेक्षण का उपयोग मानदंडों का उल्लंघन करने वालों की पहचान करने के लिए किया जाएगा।