दिल्लीः 90 लाख रुपए में बेचे जा रहे एमसीडी चुनाव के टिकट, 'आप' विधायक के रिश्तेदार समेत 3 गिरफ्तार, भाजपा-कांग्रेस हुए हमलावर

By अनिल शर्मा | Updated: November 16, 2022 14:34 IST2022-11-16T14:16:00+5:302022-11-16T14:34:15+5:30

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या होगा अगर गलती से इन्हें नगर निगम में मौक मिल जाएगा तो? कपिल मिश्रा ने कहा कि ऐसे और चार विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग एसीबी के पास है।

Delhi MCD election tickets sold for Rs 90 lakh acb arrest aap mla akhilesh tripathi relatives | दिल्लीः 90 लाख रुपए में बेचे जा रहे एमसीडी चुनाव के टिकट, 'आप' विधायक के रिश्तेदार समेत 3 गिरफ्तार, भाजपा-कांग्रेस हुए हमलावर

दिल्लीः 90 लाख रुपए में बेचे जा रहे एमसीडी चुनाव के टिकट, 'आप' विधायक के रिश्तेदार समेत 3 गिरफ्तार, भाजपा-कांग्रेस हुए हमलावर

Highlightsएसीबी ने दिल्ली में 'टिकट के बदले नोट' मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।शिकायतकर्ता ने कहा कि एक टिकट के बदले 90 लाख मांगे गए। शिकायतकर्ता की पत्नी ने कहा कि एमसीडी चुनाव में वार्ड नंबर 69 का टिकट देने का वादा कर रिश्वत ली थी।

नई दिल्लीः भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली में 'टिकट के बदले नोट' मामले में 'आप' विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के रिश्तेदार समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक शिकायतकर्ता के मुताबिक आप विधायक ने दिल्ली नगर निगम चुनाव टिकट के लिए 90 लाख रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ती की पत्नी ने कहा कि आप विधायक त्रिपाठी को 35 लाख तो वहीं विधायक राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपए दिए थे।

एसीबी ने मामले में अखिलेश त्रिपाठी के करीबी ओम सिंह और ओम सिंह के साथी शंकर पांडे और प्रिंस रघुवंशी को गिरफ्तार किया है। इन तीनों पर आरोप है कि गोपाल खरी की पत्नी शोभा खरी को एमसीडी चुनाव में वार्ड नंबर 69 का टिकट देने का वादा कर रिश्वत ली थी। एसीबी ने ओम सिंह को अखिलेश पति त्रिपाठी का साला बताया है जबकि आप के सूत्रों का कहना है कि ओम सिंह अखिलेश के साले नहीं हैं, ये कोई और है।

उधर, मामला उजागर होने के बाद भाजपा और कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर हमलावार हो गए हैं। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या होगा अगर गलती से इन्हें नगर निगम में मौक मिल जाएगा तो? कपिल मिश्रा ने कहा कि ऐसे और चार विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग एसीबी के पास है। भाजपा नेता ने पूछा कि जो नगर निमग का एक टिकट 90 लाख रुपए में बेच रहे हैं वे एमसीडी में किस प्रकार का भ्रष्टाचार करेंगे अगर गलती से इन्हें मौका मिल जाता है तो? आप ने दिल्ली सरकार में जो मॉडल लगाया था उसे नगर निगम में लेकर आना चाहते हैं।

वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एक ट्वीट में कहा कि केजरीवाल जी, दिल्ली को जवाब तो देना ही होगा - पूछ रही है दिल्ली कहाँ गई आप की कट्टर ईमानदारी? कहाँ गई #AAP की वो नैतिकता की बातेँ? कहाँ गई #AAP की वो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई? #AAP आम से खास क्या हुए - कट्टर बेईमान भी हो गए। दिल्ली को जवाब दो केजरीवाल।

 

Web Title: Delhi MCD election tickets sold for Rs 90 lakh acb arrest aap mla akhilesh tripathi relatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे