दिल्ली: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर व्यक्ति ने महिला और उसकी बेटी पर किया चाकू से हमला

By भाषा | Updated: August 16, 2021 16:49 IST2021-08-16T16:49:22+5:302021-08-16T16:49:22+5:30

Delhi: Man assaults woman and her daughter with knife for refusing marriage proposal | दिल्ली: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर व्यक्ति ने महिला और उसकी बेटी पर किया चाकू से हमला

दिल्ली: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर व्यक्ति ने महिला और उसकी बेटी पर किया चाकू से हमला

नयी दिल्ली, 16 अगस्त दिल्ली में 38 वर्षीय एक मजदूर का शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद कथित तौर पर मजदूर ने लड़की और उसकी मां पर चाकू से वार किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना कापसहेड़ा इलाके के कांगनहेड़ी गांव में रविवार रात को हुई।

घायलों की पहचान लाली (40) नामक मजदूर और उसकी 18 वर्षीय बेटी रूबी के रूप में की गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी रामू लाली के पति का दोस्त है और वह उनके घर के पास में रहता है।

लाली के पति की मौत हो चुकी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार रात आठ बजे रामू लाली के घर पहुंचा और रूबी से शादी करने की बात कही।

लाली ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई और रामू ने जान से मारने के इरादे से दोनों महिलाओं पर चाकू से वार किया। अधिकारी ने कहा कि रामू को ही चोट आई और लाली के पड़ोसियों ने उसे पकड़ लिया। बाद में तीनों को अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने कहा, “पीड़िता के बयान के आधार पर हमने छावला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह पुलिस की हिरासत में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi: Man assaults woman and her daughter with knife for refusing marriage proposal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे