दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीटीयू के कुलपति योगेश सिंह को कार्यमुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: October 6, 2021 22:31 IST2021-10-06T22:31:39+5:302021-10-06T22:31:39+5:30

Delhi Lt Governor approves proposal to relieve DTU Vice Chancellor Yogesh Singh | दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीटीयू के कुलपति योगेश सिंह को कार्यमुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

दिल्ली के उपराज्यपाल ने डीटीयू के कुलपति योगेश सिंह को कार्यमुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के कुलपति योगेश सिंह को कार्यमुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी ताकि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल सकें। दिल्ली सरकार ने यह जानकारी दी।

सिंह को सितंबर में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) का नया कुलपति नियुक्त किया गया था।

दिल्ली सरकार के प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है, "उपराज्यपाल ने डीटीयू के कुलपति के पद से योगेश सिंह को मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अनुशंसित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है ताकि सिंह डीयू के कुलपति के रूप में कार्यभार संभाल सकें।’’

आदेश में कहा गया है कि नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति जे पी सैनी को तीन महीने के लिए या कुलपति के पद के भरने तक, डीटीयू के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के 23 वें कुलपति होंगे और वह योगेश त्यागी का स्थान लेंगे। त्यागी को पिछले साल अक्टूबर में अनियमितताओं और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delhi Lt Governor approves proposal to relieve DTU Vice Chancellor Yogesh Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे