Delhi Lockdown: लॉकडाउन के दौरान विकलांगों की सेवा करने वालों को मिलेगा कर्फ्यू पास

By भाषा | Published: April 1, 2020 05:40 PM2020-04-01T17:40:32+5:302020-04-01T17:40:32+5:30

Delhi Lockdown: curfew pass to those serving the disabled during lockdown | Delhi Lockdown: लॉकडाउन के दौरान विकलांगों की सेवा करने वालों को मिलेगा कर्फ्यू पास

लॉकडाउन के दौरान विकलांगों की सेवा करने वालों को मिलेगा कर्फ्यू पास

Highlightsसेवादारों की अनुपस्थिति में बड़ी संख्या में विकलांग व्यक्तियों को भोजन, दवा आदि जैसी आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल पाने की वजह से लिया गया यह फैसलादिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 120 हो चुकी है, 500 से ज्यादा संदिग्धों को अलग किया गया है

नई दिल्लीः विकलांग व्यक्तियों के लिए आयुक्त कार्यालय ने बुधवार को सभी जिला मजिस्ट्रेट को पत्र लिखकर कहा है कि लॉकडाउन के दौरान विकलांग व्यक्तियों की सेवा करने वालों के लिए कर्फ्यू पास सुनिश्चित किया जाए। विकलांग व्यक्तियों के लिए राज्य आयुक्त रमेश नेगी ने एक अप्रैल को लिखे पत्र मे कहा है कि सेवादारों की अनुपस्थिति में बड़ी संख्या में विकलांग व्यक्तियों को भोजन, दवा आदि जैसी आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं।

उन्होंने लिखा है, ‘‘इसलिए तय किया गया है कि ऐसे सेवादारों को आसानी से कर्फ्यू पास जारी किए जाएं। ऐसे पास के लिए आयुक्त कार्यालय से अनुरोध किया जा सकता है। इसमें विकलांग व्यक्ति को अपना प्रमाणपत्र लगाना होगा।’’ उन्होंने यह भी कहा कि सेवादारों से पहचानपत्र ना मांगे जाएं क्योंकि उनमें से कई के पास ऐसे दस्तावेज नहीं भी होंगे। उन्होंने लिखा है, ‘‘प्रत्येक सेवादार को जारी कर्फ्यू पास में विकलांग व्यक्ति का नाम और उसका पता लिखा होना चाहिए। जिला मजिस्ट्रेट/उपायुक्त सभी आरडब्ल्यूए को निर्देश दे सकते हैं कि वे अपनी कालोनी में विकलांग लोगों की पहचान कर उनकी हर संभव मदद करें।’’

दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर हुई 120

दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 120 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। इन 120 मामलों में 24 वे व्यक्ति हैं जिन्होंने निजामुद्दीन पश्चिम में एक धार्मिक सभा में भाग लिया था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कम से कम पांच लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है, दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है और एक देश से बाहर चुका है। सोमवार रात तक कोविड-19 के 97 मामले सामने आ चुके थे।

Web Title: Delhi Lockdown: curfew pass to those serving the disabled during lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे