दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने अतिक्रमण के खिलाफ DDA के तोड़फोड़ अभियान को रोकने दिया निर्देश

By रुस्तम राणा | Published: February 14, 2023 07:44 PM2023-02-14T19:44:38+5:302023-02-14T21:02:54+5:30

उपराज्यपाल कार्यालय के एक बयान के मुताबिक दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने डीडीए को अगले निर्देश तक महरौली और लाडो सराय में चल रहे तोड़फोड़ अभियान को रोकने का निर्देश दिया है। 

Delhi LG VK Saxena directs DDA to stop the ongoing demolition drive in Mehrauli till further instructions | दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने अतिक्रमण के खिलाफ DDA के तोड़फोड़ अभियान को रोकने दिया निर्देश

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने अतिक्रमण के खिलाफ DDA के तोड़फोड़ अभियान को रोकने दिया निर्देश

Highlightsडीडीए को अगले निर्देश तक महरौली और लोधा सराय में चल रहे तोड़फोड़ अभियान को रोकने का निर्देश दिया राजभवन की ओर से कहा गया कि निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात कीअतिक्रमण के खिलाफ डीडीए की तोड़फोड़ अभियान का मंगलवार को पांचवां दिन था

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को राजधानी के महरौली समेत अन्य जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे डीडीए के तोड़फोड़ अभियान को रोकने के निर्देश दिए हैं। उपराज्यपाल कार्यालय के एक बयान के मुताबिक दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने डीडीए को अगले निर्देश तक महरौली और लोधा सराय में चल रहे तोड़फोड़ अभियान को रोकने का निर्देश दिया है। 

राजभवन की ओर से कहा गया कि निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात की और 2021 में आप सरकार द्वारा किए गए भूमि सीमांकन में "विसंगतियों" का हवाला देते हुए अतिक्रमण रोधी अभियान से राहत मांगी। उपराज्यपाल ने, हालांकि, दोहराया कि वैध ढांचों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन "उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में धरोहर स्मारकों के आसपास किसी भी अवैध अतिक्रमण या अनधिकृत कब्जे को तुरंत हटा दिया जाएगा"। 

अधिकारियों ने कहा, ‘‘निवासियों की शिकायतों को विस्तार से सुनने के बाद, उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि भूमि के किसी भी सही मालिक के साथ कोई अन्याय नहीं किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘निवासियों की शिकायतों पर पूरी तरह से ध्यान दिया जाएगा और यदि किसी अधिकारी की ओर से कोई गलत काम पाया गया, तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’ 

अतिक्रमण रोधी अभियान दक्षिण दिल्ली में प्रस्तावित जी20 बैठक से एक महीने पहले शुक्रवार को शुरू हुआ था। डीडीए के अनुसार, इस क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, राज्य पुरातत्व विभाग और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के संरक्षण में लगभग 55 स्मारक हैं। मंगलवार को अभियान का पांचवां दिन था। 

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार द्वारा सीमांकन आदेश रद्द करने के बावजूद दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और उपराज्यपाल वी के सक्सेना महरौली में लोगों के घरों पर बुलडोजर चला रहे हैं। 

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Web Title: Delhi LG VK Saxena directs DDA to stop the ongoing demolition drive in Mehrauli till further instructions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे