दिल्ली : परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर किशोर ने की अपने दोस्त की हत्या
By भाषा | Updated: August 12, 2021 16:27 IST2021-08-12T16:27:14+5:302021-08-12T16:27:14+5:30

दिल्ली : परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर किशोर ने की अपने दोस्त की हत्या
नयी दिल्ली, 12 अगस्त दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में परिवार के सदस्यों के खिलाफ कथित रूप से अभद्र टिप्पणी करने पर अपने नाबालिग दोस्त की गला घोंटकर हत्या करने वाले एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित एक अगस्त से ही अपने घर से लापता था और उसकी मां ने तीन अगस्त को पुलिस में इसकी शिकायत की थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के दोस्तों से पूछताछ की गयी, लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। गीता कॉलोनी इलाके के एक नाले के पास से आठ अगस्त को पीड़ित का शव बेहद सड़ी-गली अवस्था में मिला था। पीड़ित की मां ने जूतों और कपड़ों के जरिए अपने बेटे के शव को पहचान लिया। जांच में पता चला कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गयी थी।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर सत्यसुंदरम ने कहा, 'सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच के दौरान हमने देखा कि पीड़ित एक अगस्त की सुबह करीब 10.15 बजे दो लोगों के साथ पुश्ता रोड की ओर जा रहा था।’’
पूछताछ करने पर इन दो में से एक ने खुलासा किया कि दोनों नशे की हालत में थे, तभी पीड़ित ने आरोपी के परिवार के खिलाफ कथित रूप से अभद्र टिप्पणी की जिसके बाद उनके बीच झगड़ा हो गया। आरोपी ने क्रोध में आकर बेल्ट से पीड़ित का गला घोंटकर हत्या कर दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।