'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद को मिल रही है जान से मारने की धमकी! यूट्यूबर गौरव वासन पर लगाए आरोप
By विनीत कुमार | Updated: December 18, 2020 09:57 IST2020-12-18T09:41:40+5:302020-12-18T09:57:40+5:30
'बाबा का ढाबा' रातों-रात एक वीडियो की वजह से मशहूर हुआ। इसके साथ ही इसे चलाने वाले कांता प्रसाद भी मशहूर हुए। उनकी हालत को देखते हुए कई लोगों मदद के लिए आगे आए थे। अब उन्होंने आरोप लगाए हैं कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।

'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद का आरोप- जान से मारने की मिल रही है धमकी (फोटो- वीडियो ग्रैब)
सोशल मीडिया के जरिए रातों-रात शोहरत कमा चुके 'बाबा का ढाबा' वाले बाबा कांता प्रसाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दिल्ली में 'बाबा का ढाबा' चलाने वाले कांता प्रसाद ने आरोप लगाया है कि उनकी जान को खतरा है और ऐसे में उन्हें अपने घर से भी बाहर निकलने में डर लगने लगा है।
बाबा आरोप लगा रहे हैं उन्हें लगातार फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वे कहते हैं कि अचानक मिली शोहरत से लोग उनसे जलने लगे हैं। साथ ही वे ये भी बताते हैं कि पहले उनकी किसी से रंजिश या झगड़ा नहीं था।
कांता प्रसाद का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार अनजान लोगों के फोन उनके पास आ रहे हैं और उन्हें धमकी दी जा रही है। बाबा ने स्थानीय पुलिस से भी इस बारे में शिकायत की है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की है लेकिन शिकायत के बाद अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाबा की मदद के लिए आगे आए वकील प्रेम जोशी
रिपोर्ट्स के अनुसार लगातार धमकी मिलने की शिकायत के बीच वकील प्रेम जोशी उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। वकील प्रेम जोशी ने इस बारे में शिकायत मालवीय नगर थाने में दी है।
बाबा के वकील का कहना है कि उन्हें शक है कि इसके पीछे भी यूट्यूबर गौरव वासन का भी हाथ हो सकता है। हालांकि इसके कोई सबूत बाबा के पास फिलहाल नहीं हैं। बता दें कि गौरव वासन ने ही सबसे पहले कांता प्रसाद फुड स्टॉल का वीडियो बनाया था।
इसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हुआ। कांता प्रसाद और उनकी पत्नी की हालत देख कई लोग मदद के लिए आगे आए। कई लोगों ने पैसे भेजे तो वहीं कांता प्रसाद के फुट स्टॉल पर बड़ी संख्या में लोग खाना खाने के लिए जुटने लगे थे।
बाद में कांता प्रसाद ने आरोप लगाए कि उन्हें मदद के लिए आई पूरी रकम नहीं मिली है और यूट्यूबर गौरव वासन ने इसमें हेराफेरी की है। हालांकि, गौरव वासन ने इससे इनकार किया था।