रमजान में दिल्ली जल बोर्ड ने मुस्लिम कर्मचारियों को पहले दी शॉर्ट लीव, फिर लिया फैसला वापस

By रुस्तम राणा | Updated: April 5, 2022 18:49 IST2022-04-05T18:42:57+5:302022-04-05T18:49:43+5:30

इस संबंध में दिल्ली जलबोर्ड ने मंगलवार को अपना सर्कुलर जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि रमजान के लिए मुस्लिम कर्मचारिओं को दी जाने वाली शॉर्ट लीव के निर्णय को तत्काल रूप से वापस लिया जाता है।

Delhi Jal Board withdraws its circular for short leaveto all its Muslim employees during the days of Ramzan | रमजान में दिल्ली जल बोर्ड ने मुस्लिम कर्मचारियों को पहले दी शॉर्ट लीव, फिर लिया फैसला वापस

रमजान में दिल्ली जल बोर्ड ने मुस्लिम कर्मचारियों को पहले दी शॉर्ट लीव, फिर लिया फैसला वापस

Highlightsमुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दिनों में शॉर्ट लीव देने का पहले लिया फैसलादिल्ली जल बोर्ड ने शर्त के साथ शॉर्ट लीव देने का लिया था फैसला

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रमजान के मौके पर दिल्ली जल बोर्ड ने अपने सभी मुस्लिम कर्मचारियों को पहले शॉर्ट लीव (ड्यूटी के दौरान दो घंटे की छुट्टी) देने का फैसला किया और फिर इस फैसले को वापस भी ले लिया। इस संबंध में दिल्ली जलबोर्ड ने मंगलवार को अपना सर्कुलर जारी किया है, जिसमें यह कहा गया है कि रमजान के लिए मुस्लिम कर्मचारिओं को दी जाने वाली शॉर्ट लीव के निर्णय को तत्काल रूप से वापस लिया जाता है।

मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दिनों में शॉर्ट लीव देने का पहले लिया फैसला

दरअसल, दिल्ली जल बोर्ड ने अपने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान शॉर्ट लीव देने का पहले फैसला किया। इसे लेकर दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से 4 अप्रैल 2022 को आधिकारिक आदेश जारी किया गया। दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से कहा गया कि रमजान के दौरान हर दिन ये शॉर्ट लीव करीब दो घंटे तक की हो सकती है।

पूरे रमजान भर मुस्लिम कर्मचारियों को शॉर्ट लीव देने का था फैसला

इस सर्कुलर में कहा गया था कि रमजान शुरू होने का साथ इसके खत्म होने तक यानि 2 मई के बीच या जिस दिन ईद-उल-फितर मनाया जाएगा उस दिन तक मुस्लिम कर्मचारियों को 2 घंटे की शॉर्ट लीव दी जा सकती है।

शर्त के साथ शॉर्ट लीव देने का था फैसला

दिल्ली जल बोर्ड के जारी सर्कुलर में  यह भी कहा गया था कि ऑफिस का काम बाधित न हो इसलिए बाकी समय में उन्हें अपना काम पूरा करना होगा यानी 2 घंटे की शॉर्ट लीव से पहले मुस्लिम कर्मचारियों को अपना काम पूरा करना होगा, उसके बाद ही उन्हें छुट्टी मिल सकेगी।

Web Title: Delhi Jal Board withdraws its circular for short leaveto all its Muslim employees during the days of Ramzan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे