जहांगीरपुरी हिंसा: फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, अब तक 14 आरोपी पकड़े गए; 10 टीमें जांच में जुटी, 10 प्वाइंट में जानिए पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Updated: April 17, 2022 12:55 IST2022-04-17T12:39:26+5:302022-04-17T12:55:04+5:30

Jahangirpuri violence: दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच हनुमान जंयती के दिन हिंसा के मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया है।

Delhi Jahangirpuri violence full detail, accused who opened fire arrested, total 14 persons arrested | जहांगीरपुरी हिंसा: फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, अब तक 14 आरोपी पकड़े गए; 10 टीमें जांच में जुटी, 10 प्वाइंट में जानिए पूरी डिटेल

जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसा मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार (फोटो- एएनआई)

Highlightsहनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई थी हिंसा।घटना में 9 लोग घायल हुए, इसमें 8 पुलिसकर्मी शामिल हैं, एक सब-इंस्पेक्टर के हाथ में लगी थी गोली।पुलिस के अनुसार हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले असलम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है, उसके पास से पिस्टल बरामद

नई दिल्ली: हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना के दौरान फायरिंग हुई और पत्थरबाजी भी हुई। घटना में 9 लोग घायल हुए जिसमें 8 पुलिसकर्मी है। मामले की जांच दिल्ली पुलिस की ओर से शुरू हो गई है। जानिए इस मामले की पूरी डिटेल...

1. जहांगीरपुरी हिंसा में घायल दिल्ली के 8 पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर मेधालाल मीना भी हैं। उनके हाथ में गोली लगी थी। पुलिस के अनुसार उनकी स्थिति अब स्थिर है। पुलिस ने बताया है कि हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले असलम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से पिस्टल को बरामद भी किया गया है।

2. पुलिस ने इस मामले में अभी तक पत्थरबाजी और हिंसा फैलाने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर और आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है। इन्हें पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।

3. सामने आई जानकारी के अनुसार पुलिस को हिंसा से जुड़े 100 वीडियो से अधिक मिले हैं। वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जांच इसे लेकर भी की जा रही है कि क्या ये हिंसा साजिश के तहत तो नहीं की गई या फिर अचानक हुई।

4. पुलिस ने दंगा, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के अधिकारियों की दस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 147, 148, 149, 186, 353, 307, 323, 332, 427, 436,  120 बी और 27 आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर की है।

5. एफआईआर के अनुसार शोभायात्रा इलाके में एक मस्जिद के पास से गुजर रही थी। तभी गिरफ्तार आरोपियों में से एक अंसार कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचकर अन्य लोगों से बहस करने लगा। इसके बाद से टकराव की स्थिति बनी। विवाद इसके बाद और तेज हो गया।

6. एफआईआर के अनुसार शुरुआत में मामले को समझा-बुझाकर शांत कर लिया गया था। हालांकि थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई।

7. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय निवासी नूरजहां ने कहा कि यह पहली बार है जब इलाके में किसी हिंदू धार्मिक रैली में हथियार लेकर लोग शामिल हुए। नूरजहां ने इन आरोपों को खारिज किया कि हिंसा मस्जिद से शुरू हुई थी। रैली में भाग लेने वालों में से एक राकेश ने कहा कि जब पथराव शुरू हुआ तो वे शांति से आगे बढ़ रहे थे और उन्होंने इसके जवाब में कार्रवाई की।

8. इस बीच रविवार सुबह दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद इलाके में अमन-चैन कायम रखने के लिए डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने थाना जहांगीरपुरी क्षेत्र के कुशाल चौक पर थाना जहांगीरपुरी, थानाध्यक्ष महेंद्र पार्क व पीएस आदर्श नगर की अमन कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें सभी पक्षों के सदस्यों से कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की जनता से शांति, सद्भाव और शांति बनाए रखने की अपील करें।

9. जहांगीरपुरी में रविवार सुबह घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद था और हालात पर नजर रखने के लिए त्वरित कार्यबल को भी तैनात किया गया है। फिलहाल क्षेत्र में हालात सामान्य हैं।  

10. अराजकता फैलाने में शामिल लोगों की पहचान के लिए ड्रोन और फेस-रिकग्निशन सॉफ्टवेयर (चेहरों की पहचान करने वाली तकनीक) की मदद ली जा रही है। इसके अलावा दिल्ली के बाकी सभी 14 पुलिस जिलों में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।

Web Title: Delhi Jahangirpuri violence full detail, accused who opened fire arrested, total 14 persons arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे