दिल्ली के परिवहन मंत्री ने की महिला अधिकारी से 'बदसलूकी', आईएएस संघ ने जताया विरोध

By भाषा | Published: August 6, 2018 12:42 AM2018-08-06T00:42:27+5:302018-08-06T00:42:27+5:30

आईएएस संघ ने दिल्ली में महिला अधिकारी के साथ मंत्री के ‘दुर्व्यवहार’ की निंदा की

Delhi: IAS Association condemn over transport minister behavior to IAS Varsha Joshi | दिल्ली के परिवहन मंत्री ने की महिला अधिकारी से 'बदसलूकी', आईएएस संघ ने जताया विरोध

दिल्ली के परिवहन मंत्री ने की महिला अधिकारी से 'बदसलूकी', आईएएस संघ ने जताया विरोध

नई दिल्ली, 6 अगस्तः देश में आईएएस अधिकारियों के सर्वोच्च संगठन ने हाल में एक बैठक में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के परिवहन सचिव वर्षा जोशी के साथ कथित ‘‘दुर्व्यवहार’’ की ‘‘निंदा’’ करते हुए इसे ‘‘अस्वीकार्य’’ बताया। वर्षा ने मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने विभाग में दक्षता सुनिश्चित करने और भ्रष्टाचार दूर करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा की गयी विभिन्न पहलों की ट्विटर पर जानकारी दी। वह विभाग में सचिव सह आयुक्त हैं।

आईएएस (केंद्रीय) संघ ने वर्षा से जुड़ी घटना की तरफ संकेत करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘‘हम अधिकारियों के साथ इस तरह के व्यवहार को स्वीकार नहीं कर सकते। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।’’ वर्षा ने ट्विटर पर खुद के दलालों को संरक्षण देने के आरोप को लेकर भी जवाब दिए।

उन्होंने अपना पद संभालने के साथ अप्रैल, 2017 के बाद से भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए किए गए उपायों की जानकारी मुहैया कराने का वादा करते हुए लिखा, ‘‘किसी परिवहन आयुक्त के दलालों को संरक्षण देने का विचार बेहद हास्यास्पद है।’’ 

गहलोत ने शुक्रवार को हुई बैठक में कथित रूप से वर्षा के साथ दुर्व्यवहार किया। बैठक विधानसभा के मानसून सत्र में किए जाने वाले सवालों को लेकर परिवहन विभाग के जवाबों की समीक्षा करने के लिए बुलायी गयी थी। विवाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पिछले महीने बुराड़ी परिवहन प्राधिकरण के दौरे से जुड़ा है। इस दौरान केजरीवाल को कथित भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं।

इसी बीच आप ने कहा कि गहलोत ने वर्षा द्वारा तैयार किए इस जवाब को मंजूरी देने से मना कर दिया था कि केजरीवाल के दौरे के समय बुराड़ी परिवहन प्राधिकरण में ‘‘कोई भ्रष्टाचार या गड़बड़ियां नहीं पायी गयीं।’’ 

आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘जिस किसी के भी पास ऑटोरिक्शा, टैक्सी, टैंपो, बस जैसा कोई व्यवसायिक वाहन है, उसे अच्छी तरह से पता होगा कि बुराड़ी परिवहन प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा है। हर वाहन मालिक को हर साल फिटनेस का प्रमाणपत्र हासिल करना होता है और ऐसा एजेंट एवं दलालों के बिना नहीं हो सकता।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर दलाल परिवहन प्राधिकरण (कार्यालय) के पास खुले में घूम रहे हैं और केवल वही पैसे लेने के बाद काम करा सकते हैं तो साफ है कि कोई साठगांठ है। दलाल परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के बिना कैसे काम पूरा करा सकते हैं?’’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Delhi: IAS Association condemn over transport minister behavior to IAS Varsha Joshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे